सीतामढ़ी / रविशंकर सिंह।
जन सहभागिता के आह्वान के साथ तीन दिवसीय देव दीपावली श्री लक्ष्मणा गंगा के सीता घाट पर संपन्न
हुआ ।श्री सीता जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद् द्वारा संकल्पित श्री लक्ष्मणा गंगा संध्या आरती को देव दीपावली के अवसर पर महा आरती के रुप में भक्तों ने दीप दान के साथ मनाया। परिषद् के अध्यक्ष अभिषेक मिश्र ने कहा कि वर्षों से उपेक्षित माता सीता जन्म स्थली एवं लक्ष्मणा गंगा की अविरल प्रवाह हम सभी सीतामढी धाम वासियों की वजह से बाधित है।हम इन्हे भाग्य भरोसे रख छोड़े हैं । “हम स्वयं मे सक्षम हैं ” इस भाव की कमी है । इसी कारण परिषद् ने कार्तिक पूर्णिमा सह देव दीपावली के शुभ अवसर पर जन जागृति हेतु त्रि- दिवसीय दीप दान सह दीपावली मनाने का आह्नान लक्ष्मणा गंगा के सीता घाट पर किया है।श्री मिश्र ने कहा कि सब अपनी ओर से दीप दान करें इसी से सीतामढी धाम की सात्विकता लौटेगी । लक्ष्मणा गंगा को प्रदूषण मुक्त करने का संकल्प दीपावली हो आज की देव दीपावली । प्रत्येक संध्या पांचबजे श्री सीता घाट पर हो रही संध्या आरती से जुड़ कर माता का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं , ऐसा आग्रह भी किया गया। इस मौके पर वेटरंस इंडिया के अनिल कुमार , वीरेंद्र कुमार ,नवीन कुमार विशेष रुप से उपस्थित थे । इस उत्सव में अखिलेश झा , राजू कुमार , अरविंद ज्वाला , पंडित राकेश कुमार ,प्रकाश कुमार ,प्रवीण कुमार सहित पुजारी श्री गोविंद की सह भागिता रही।