Swaraj TV 24
पंचायत चुनाव

शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट : डीएम

चंपारण की खबर :::
नियंत्रण कक्ष का जायजा लेते हुए दिया दिशा-निर्देश

मोतिहारी / राजन दत्त द्विवेदी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचयात) -सह- जिलाधिकारी, श्री शीर्षत कपिल अशोक, भ्रमण कार्यक्रम के दौरान समाहरणालय स्थित राधा कृष्ण भवन में अवस्थित जिला नियंत्रण कक्ष का जायजा लेने पहुंचे। बता दें कि आज अष्टम चरण में पिपराकोठी, मोतिहारी एवं कोटवा प्रखंड में स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान जारी है। सभी मतदान केंद्रों की पल-पल की जानकारी जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त की जा रही है। जिला नियंत्रण कक्ष में प्राप्त शिकायतों के त्वरित निष्पादन हेतु उन्होंंने संबंधित पदाधिकारियो एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि शत प्रतिशत मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक क्रियाशील रखें।
शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हैं।
पंचायत चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत/सुझाव के लिए इस 9264457295, 9031085596, 9031085597, 9031085598
नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी महोदय ने लोगों से अपील की है कि भयमुक्त होकर ज्यादा से ज्यादा करें मतदान ।
मौके पर जिला सामान्य शाखा पदाधिकारी मेघा कश्यप तौकीर किब्रिरिया- ओ एस डी, संजीव मिश्रा डीआईओ, भीम शर्मा -जिला सांख्यिकी पदाधिकारी , गुप्तेश्वर कुमार -जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Related posts

शिवहर में लड़खराते पैर दूसरे के सहारे वोट डालने पहुंचे युवक

swarajtv24

तेतरिया में सविता और पुनास में राहूल बनें उप मुखिया

swarajtv24

चकिया में अंतिम दिन जीप के 22 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

swarajtv24

Leave a Comment