Swaraj TV 24
पंचायत चुनाव

मोतिहारी में पंचायत चुनाव के आठवें चरण के लिए डायट परिसर में मतगणना शुरू

मोतिहारी सदर, कोटवा व पिपराकोठी प्रखंड के लिए हो रहा है मतगणना

स्वराज न्यूज/मोतिहारी। शहर के छतौनी स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) भवन में शुक्रवार की सुबह 8 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आठवें चरण में हुए चुनाव की मतगणना प्रारंभ हो गई है। इस चरण के अंतर्गत मोतिहारी सदर, कोटवा और पिपराकोठी प्रखंड में विभिन्न पदों के लिए पंचायत चुनाव कराए गए थे। इस दौरान
मोतिहारी सदर प्रखंड की झिटकहिया पंचायत से मुखिया पद पर गीता देवी और नौरंगिया पंचायत से रमेश कुमार यादव चुनाव जीत गए हैं। वहीं पिपराकोठी प्रखंड क्षेत्र की टिकैता गोविंदपुर से मुखिया पद पर सबिला खातून 1999 वोट लेकर विजयी हुई हैं। इन्होंने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रभावती देवी को 330 वोट से हराया है। इसी पंचायत से पंसस पद पर मोसाफिर महतो 1301 वोट लेकर संदीप कुमार साह को 264 वोटों से धूल चटाई। सलेमपुर में इसी पदपर किरण कुमारी ने इंदू देवी को 67 वोटों से हराया। किरण को 1356 वोट मिले। वहीं कोटवा प्रखंड के मच्छरगांवा पंचायत से मुखिया पद पर अनिल सिंह की पत्नी पूनम देवी विजयी हुई हैं।
मच्छरगंवा से पंचायत समिति क्षेत्र संख्या एक से संदीप सिंह विजयी हुए हैं। कररिया पंचायत से मुखिया पद पर राजपति देवी विजयी हुई हैं। जबकि पीपराकोठी प्रखंड के सलेमपुर पंचायत से उपेंद्र पासवान मुखिया पद पर लगातार दूसरी बार जीते हैं। उपेंद्र पासवान को 2803 व प्रतिद्वंद्वी
उदय कुमार को 2029 वोट मिले हैं। पंडितपुर
पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 3 से
रजनीश कुमार 1204 मत पाकर विजयी हुए हैं। यहां नागेश्वर राय को 831मत मिला हैं।
वहीं मोतिहारी प्रखंड के
झिटकहिया पंचायत से
मुखिया पद पर रीता देवी 2889 मत पाकर चुनाव जीती हैं। प्रतिद्वंद्वी सुमंती देवी को 698 मत मिले हैं।
मतगणना में विशेष तौर पर राज्य के गन्ना उद्योग सह विधि मंत्री प्रमोद कुमार के गृह क्षेत्र के प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा भी दांव पर है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) -सह- जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक मतगणना केंद्र पर पहुंच गए हैं और खुद पूरी व्यवस्था की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। प्रशासन ने जगह-जगह सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही किसी को मतगणना केंद्र के अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है।जिलाधिकारी ने मतगणना केंद्र पर प्रतिनियुक्ति अधिकारियों को मतगणना निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। मतगणना केंद्रों की प्रत्येक गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरा से विशेष नजर रखी जा रही है। बता दें कि आठवें चरण में में इन तीन प्रखंडों की 38 पंचायतों में कड़ी सुरक्षा के बीच 24 नवंबर को मतदान कराया गया था। यहां
5153 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज इवीएम व मतपत्रों के माध्यम से होगा।

Related posts

मधुबनी में बारिश पर भारी पड़ा मतदान का जज्बा, पुरुषों से आगे चल रही महिलाएं

swarajtv24

पंचायत चुनाव के आठवें चरण में आज रीगा एवं सुप्पी में सुबह 7 बजे से होगा मतदान

swarajtv24

तेजस्वी का बड़ा बयान, बोले- उपचुनाव में दोनों सीट जीत गए तो बिहार में ‘खेला’ हो जाएगा

swarajtv24

Leave a Comment

मोतिहारी