Swaraj TV 24
जुर्म

मेहसी बस स्टैंड के फल दुकान में हजारों की चोरी

स्वराज न्यूज/मेहसी/मोतिहारी।
मेहसी बस स्टैंड स्थित नेशनल फ्रूट कम्पनी का फाटक तोड़ चोरों ने हजारों रुपये की चोरी कर ली। घटना शुक्रवार के देर रात्रि की बताई जाती है। शनिवार की सुबह चोरी की सूचना मिलने के बाद फल के थोक विक्रेता मोहम्मद नैमुल हक ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मेहसी थाना को आवश्यक कानूनी करवाई हेतु आवेदन दिया है। आवेदन में अज्ञात चोरों पर फल दुकान में रखे अलमीरा को तोड़कर पैतालीस हजार रुपए नकद समेत अनार व सेव के पचपन पेटी चोरी करने के साथ अलमीरा में रखे सारे महत्वपूर्ण कागजात को फाड़ कर तीतर वितर कर देने का आरोप लगाया गया है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस करवाई में जुटी है। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। शीघ्र ही इसका उद्भेदन कर लिया जाएगा। बताया जाता है कि रात्रि गस्ती के दौरान सअनि शिवजी राय के नेतृत्व में बस स्टैंड पहुंची मेहसी पुलिस ने संदेह होने पर एक युवक को खदेड़ा भी। जो अंधेरे व कुहासे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। इस बीच पुलिस को छानबीन के दौरान सड़क पर बिना बैटरी के एक मोबाइल मिला। जिसका डिटेल्स खंगाला जा रहा है। सबसे अहम बात तो यह है कि मेहसी बस स्टैंड स्थित अतिव्यस्तम इलाके में चोर चोरी को अंजाम देते रहे व किसी को भनक तक नही लगी।

Related posts

सीतामढ़ी में अपराधियों ने मंदिर से लौट रहे युवक को मारी गोली, मौत

swarajtv24

वैशाली में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब माफियाओं का हमला

swarajtv24

swarajtv24

Leave a Comment