Swaraj TV 24
Patnaक्राइमजुर्म

पटना में अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप में की लूटपाट, फिर पत्नी के सामने कर दी पति की हत्या

स्वराज न्यूज। पटना में अपराधी बेखौफ हो गए हैं। रविवार की देर शाम एक बार फिर पटना में अपरधियों जमकर तांडव मचाया और कंकड़बाग इलाके में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार पटना के कंकड़बाग इलाके में पहले तो अपराधी एक कमर्शियल कंपलेक्स में चल रही आर्टिफिशियल ज्वेलरी की दुकान में लूटपाट के इरादे से पहुंचे लेकिन इसी दौरान अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि दो अपराधी चाकू और पिस्टल से लैस होकर दुकान के अंदर लूटपाट कर रहे थे तभी यहां काम करने वाली एक महिला के पति मनीष कुमार मौके पर पहुंच गए। इसी दौरान अपराधियों ने मनीष को गोली मार दी।
इस बारे में सिटी एसपी ईस्ट जितेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के दौरान मनीष दुकान दुकान के अंदर पहुंचते ही अपराधियों से भिड़ गए, उन्होंने एक अपराधी को पकड़ भी लिया था, जिसके बाद अपराधियों ने अपने आप को घिरता देख गोली चला दी और वह गोली मनीष के जबड़े में जा लगी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। हालांकि लोग गोली लगते ही मनीष को हॉस्पिटल लेकर भागे लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Related posts

बंजरिया के सरकारी सिजुआ नाले से रात के अंधेरे में होता रहा मिट्टी खनन, प्रशासन मौन

swarajtv24

नरकटियागंज में कचरा विवाद में एक की मौत, रफा दफा का प्रयास जारी

swarajtv24

नीतीश मंत्रिमंडल में हो सकता है फेरबदल, नित्यानंद राय ने सीएम से की मुलाकात

swarajtv24

Leave a Comment