Swaraj TV 24
दुर्घटना

गया जंक्शन पर खड़ी ट्रेन की एक बोगी में लगी आग

कोविड को लेकर रेलवे की ओर से स्लीपर कोंच को बनाया गया था आइसोलेशन वार्ड,तीन बोगी में एक पूरी तरह जलकर राख

स्वराज न्यूज/गया । गया जंक्शन के पिलग्रीम प्लेटफार्म पर खड़ी आइसोलेशन की एक बोगी में सोमवार को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। अगलगी की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुटी।
हालांकि तब तक पूरी स्लीपर बोगी जलकर राख हो चुकी थी। घटना की सूचना पाकर मौके पर आरपीएफ-जीआरपी एवं रेलवे के कई अधिकारी भी पहुंचे। हालांकि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। प्रत्यक्षदर्शी बृजनंदन पाठक ने बताया कि वे टहलने के लिए इधर आए हुए थे। तभी देखा कि पिलग्रीम प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन के एक स्लीपर बोगी से धुआं निकल रहा है। तब इसकी सूचना आरपीएफ-जीआरपी, रेलवे के अधिकारियों,जिलाधिकारी एवं फायर बिग्रेड को दी। जिसके बाद रेलवे के कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। साथ ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि छह बोगी कि यह ट्रेन खड़ी थी। जिसमें आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया था। एक स्लीपर बोगी में आग लगी है। मौके पर पहुंचे राहत दल द्वारा अन्य बोगियों को काटकर अलग किया गया। उन्होंने कहा कि घटना के समय कोई भी व्यक्ति ट्रेन के अंदर मौजूद नहीं था। हालांकि यह बड़ी घटना हो सकती थी। आगलगी का कारण स्पष्ट नही हो पाया है।

Related posts

शिवहर में पिपराही के नारायणपुर में ट्रैक्टर से दबकर चालक की मौत

swarajtv24

बाइक की ठोकर से दो घायल, महिला की स्थिति गंभीर

swarajtv24

कोटवा में अगलगी में दो मवेशी समेत हजारों की सम्पति खाक

swarajtv24

Leave a Comment

मोतिहारी