Swaraj TV 24
विशेष

चकिया रोटरी ने स्कूल अवेरनेस प्रोग्राम चलाकर बच्चों को किया जागरूक

स्वराज न्यूज/चकिया/मोतिहारी। रोटरी क्लब, चकिया के द्वारा मंगलवार को पॉजिटिव हेल्थ प्रोजेक्ट के तहद शहर के केसरिया रोड स्थित साउथ इंडियन स्कूल मे स्कूल हेल्थ अवर्नेस प्रोग्राम चलाया गया। जिसमे बच्चो को स्वास्थ के प्रति जागरूक करते हुएं उन्हे फास्ट फूड के अत्यधिक सेवन से होने वाले दुष्प्रभावो से विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया। बच्चों को बताया गया कि फास्ट फूड के अंतर्गत बर्गर, पिज्जा, मोमो, मैगी, चॉकलेट,केक, पैस्ट्रिज आदि आते हैं। इन्हे ज्यादा खाने से बच्चो मे असमय मोटापा, अवशाद, हाई ब्लड प्रेसर तथा कैंसर जैसी गंभीर बीमारी अल्प आयु मे हो रही है। अतः बच्चो को फास्ट फूड का सेवन कम से कम करना चाहिए और हो सके तो नही करना चाहिए। इसके साथ ही रोटरी क्लब के द्वारा बच्चो को स्वस्थ रहने के लिए हैंड वॉश के महत्व को भी समझाया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे रोटरी जोन 5 के असिस्टेंट गवर्नर रो. केशर सिंह, निदेशक रो. पवन सर्राफ, अध्यक्ष रो. मुकेश शर्मा, सचिव रो. अवधेश श्रीवास्तव,रो. रवि गुप्ता,रो. बाबू पिलई, रो. डॉ. रोहित कुमार सिंह, रो. मनोज बजाज, रो अमरजीत जी, रो. रामानंद पटेल ,रो. प्रकाश कुमार समेत स्कूल के प्रबंधक,शिक्षकगण व बच्चे मौजूद थे।

Related posts

आर्टिस्ट अनिकेत राज को राष्ट्रीय स्तर पेंटिंग प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी में सर्वश्रेष्ठ लोक कला अवार्ड मिला

swarajtv24

सावधान! बिहार में भी होगा तूफान का असर, कल से बारिश संभव

swarajtv24

आज बिहार को मिलेगी बड़ी सौगात, बरौनी के 2 यूनिट का केंद्रीय ऊर्जा मंत्री और CM नीतीश करेंगे लोकार्पण

swarajtv24

Leave a Comment

मोतिहारी