Swaraj TV 24
क्राइमजुर्म

मोतिहारी में वायुसेना जवान की हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज

पांच दिनों के अंदर मिल जाएगा परिणाम:एएसपी

स्वराज न्यूज/मोतिहारी। जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर तिवारी टोला निवासी वायुसेना जवान आदित्य उर्फ आलोक तिवारी की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है। जिसमे सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इस मामले मे शनिवार को एएसपी अभिनव धीमान ने मृतक के घर पहुंच स्वजनो से मूलकात कर हर सम्भव करवाई का भरोसा दिया।उन्होंने मृतक के स्वजन व ससुर केंद्रीय सहकारिता बैंक के पूर्व अध्यक्ष सुदर्शन प्रसाद सिंह से कहा कि आप धैर्य रखिये, पांच दिनों में पुलिस आपको परिणाम देगी।उन्होंने कहा कि इस मामले मे संलिप्त किसी भी अपराधी व शराब माफिया को बक्सा नहीं जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि घटना मे शामिल लोग शराब कारोबार मे पूरी तरह संलिप्त हैं और निर्भीक होकर शराब निर्माण व बेचने का काम करते हैं।जबकि स्थानीय पुलिस मूक दर्शक बनी हैं। इसी का नतीजा हैं कि देश के लिए समर्पित एक जवान कि हत्या कर दी गई।
बता दें कि भूमि विवाद को लेकर उक्त वायुसेना के जवान को शुक्रवार की शाम शराब माफिया ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी।

Related posts

आठ साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म, चार हिरासत में

swarajtv24

सीतामढ़ी जिले के कन्हौली में तीन किसानों के घर डकैती और विस्फोट,लाखों की संपत्ति लूटी

swarajtv24

कोढा गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार बैंक से कैश निकालने वालो से करते थे झपटमारी , आर्म्स बरामद

swarajtv24

Leave a Comment