स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने दिया निर्देश, जिला व प्रखंड टास्क फोर्स का होगा गठन
स्वराज न्यूज/पटना। मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर है। इनको अब अनिवार्य रूप से करोना का टीका लेना पड़ेगा। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा सभी जिला पदाधिकारी तथा सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि 15 से 18 आयु वर्ग के सभी मैट्रिक तथा इंटर कि परीक्षार्थियों को परीक्षा के पूर्व अनिवार्य रूप से करोना का टीका लगवाना सुनिश्चित करें। ताकि परीक्षा के दौरान कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम की जा सके। सरकारी निर्देश के अनुसार 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर तथा किशोरियों को कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है। जिसके तहत सभी जिलों में अभियान चलाकर कोविड-19 टीकाकरण किया जा रहा है।