Swaraj TV 24
क्राइम

मोतिहारी के कल्याणपुर में बदमाशों ने चाकू मारकर बाइक छीना, भाग रहे दो बदमाशों की धुनाई कर ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा

पकड़ने के दौरान बदमाशों ने चार ग्रामीणों को चाकू मार किया घायल

स्वराज न्यूज/मोतिहारी। जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पकडी दीक्षित बजार से घर लौट रहे बाइक सवार राजू साह को बदमाशों ने चाकू मारकर बाइक छीन लिया। हालांकि भागने के दौरान ग्रामीणों ने दो बदमाशों की ग्रामीणों ने पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया।जबकि पकड़ने के दौरान बदमाशों ने चार ग्रामीणों को चाकू मारकर घायल कर दिया। घायलों में सुनिल कुमार राम ,किसमती देवी ,उमेश राम व मोतिलाल राम शामिल हैं। वहीं पकड़े गए बदमाशों में मुजफ्फरपुर जिला स्थित साहेबगंज थाना क्षेत्र के पहाडपुर मनाईन गांव निवासी दिनेश सिह के पुत्र दीपक कुमार व नागेंद्र दास के पुत्र नीरज कुमार शामिल हैं।
इस मामले मे घायल राजू साह ने थाने मे दिए आवेदन मे बताया है कि वे अपने बाईक संख्या बीआर 05 एए 0745 से पकडी दीक्षित बाजार से अपने घर लौट रहे थे इसी बीच पकडी दीक्षित हनुमान नगर जाने वाली सडक के बीच ज्योहीं पहुंचे कि एक बाइक सवार दो अज्ञात युवक ने उनका रास्ता रोक चाकू से हमला कर घायल करते हुए बाइक छीन लिया और पकडी दीक्षित गांव की ओर भागने लगे। इसी बीच उन्होंने घायल अवस्था में ग्रामीणों को फोन कर इसकी जानकारी दी।जब ग्रामीणों ने भाग रहे दो बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशों ने एक महिला समेत चार ग्रामीणों को चाकू मारकर घायल कर दिया। लेकिन ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए उमेश राम के घर के पास दोनो बदमाशों को पकड़ जमकर धुनाई करते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच पकड़े गए दोनों बदमाशों को बाइक समेत थाना लाई। वही सभी घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कल्याणपुर मे कराया गया। इस मामले मे प्रभारी थानाध्यक्ष सुदर्शन राम ने बताया कि दोनो बदमाशों को न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया गया है।

Related posts

मोतिहारी :: करोड़ों मूल्य के चरस के साथ दो अंतर्राष्ट्रीय तस्कर गिरफ्तार

swarajtv24

चकिया में मैट्रिक की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म

swarajtv24

BREAKING :वैशाली के बिदुपुर में मुखिया प्रत्याशी को चाकू मारकर किया जख्मी

swarajtv24

Leave a Comment