Swaraj TV 24
विशेष

बेतिया जिला पदाधिकारी ने पीपी तटबंध, धनहा-रतवल गाइड बांध, रोहुआ नाला का किया अवलोकन

संभावित बाढ़ एवं कटाव से गाँवों को बचाने के लिए करें समुचित कार्य : कुंदन कुमार

क्षतिग्रस्त तटबंध, गाइड बांध की मरम्मत एप्रन का निर्माण का निदेश

बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत पीपी तटबंध, धनहा-रतवल गाइड बांध, रोहुआ नाला का निरीक्षण जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने किया। इस दौरान डीएम ने मधुबनी एवं पिपरासी प्रखंड अंतर्गत कई गांवों का भ्रमण भी किया तथा क्षेत्रीय ग्रामीणों से बाढ़ एवं कटाव से संबंधित जानकारी लिया। इस क्रम में नैनहा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि धनहा-रतवल गाइड बांध कई स्थलों पर क्षतिग्रस्त है। जिससे बाढ़ के समय ग्रामीणों को अतिरिक्त परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उपर्युक्त गाँव के अन्य लोगों ने बताया कि धनहा-रतवल गाइड बांध एवं सेमरबारी पंचायत की ओर बांध निर्माण आवश्यक है। ग्रामीणों ने बताया कि उपर्युक्त स्थल पर बांध का निर्माण एवं गाइड बांध की मरम्मत होने से नैनहा, भरहवा, रेवहिया, चिवरही उरदही, सोहगी- बरवा, करहिया बसौली गांव की जनता की परेशानी दूर होगी। जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता बाढ़ प्रमंडल को निदेश दिया कि ग्रामीणों को संभावित बाढ़ एवं कटाव से बचाने के लिए सशक्त उपाय करें। धनहा-रतवल गाइड बांध की मरम्मत व एप्रन का निर्माण सुनिश्चित करें। सेमरबारी पंचायत अंतर्गत आवश्यकतानुसार बांध का निर्माण को अग्रेत्तर कार्रवाई सुनिश्चित करें। कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल एवं सीओ को नियमित सभी बांधों/तटबंधों का निरीक्षण करने का निदेश जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने दिया है। एसडीएम, बगहा को संभावित बाढ़ एवं कटाव से बचाव कार्यों का अनुश्रवण एवं निरीक्षण करने का निदेश दिया है। जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने आपदा प्रभारी को सभी अनुमंडल पदाधिकारी से संभावित बाढ़ से बचाव को क्षतिग्रस्त पुल-पुलिया, बांध की सूची प्राप्त करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अनिल कुमार, अपर समाहर्त्ता नंदकिशोर साह, प्रबंधक बेतिया राज विनोद कुमार सिंह, एसडीएम बगहा दीपक कुमार मिश्र, एसडीएम बेतिया विनोद कुमार, डीसीएलआर बगहा मो. इमरान, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा वैद्यनाथ प्रसाद व अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे। उपर्युक्त जानकारी जिला जनसंपर्क कार्यालय पश्चिम चम्पारण की प्रेस विज्ञप्ति से मिली है।

Related posts

इंटर की परीक्षा में अव्यस्था पर डीएम गंभीर, डीईओ और डीपीओ से मांगा स्पष्टीकरण

swarajtv24

जिलाधिकारी ने जिले वासियों को दी छठ पर्व की शुभकामनाएं

swarajtv24

राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, अब बनेगा स्मार्ट कार्ड

swarajtv24

Leave a Comment

मोतिहारी