ग्रामीण कार्य विभाग ने विधायक को भेजा आमंत्रण
शिवहर/नवीन पांडेय।
शिवहर विधायक चेतन आनंद ने विधानसभा में जिले के कई सड़क एवं पुल पुलिया का मुद्दा उठाया था। जो सरकार के द्वारा इस पर गंभीरता से लेते हुए बनने का रास्ता साफ हो गया है।
जिले के डुमरी कटसरी एवं पुरनहिया प्रखंड में आधा दर्जन से अधिक सड़कों का शिलान्यास किया जाएगा। जिसको लेकर ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता ने विधायक को शिलान्यास के लिए आमंत्रित किया है। बता दें कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क को लेकर आज भी समस्याएं कम नहीं है किंतु विधायक चेतन आनंद इसे दूर करने का प्रयास किया है। डुमरी कटसरी प्रखंड के झिटकाहीं मोड़ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क से मठ टोला सहनी टोला होते हुए माधोपुर सुंदर, श्यामपुर लक्ष्मी चौक से नसीबा होते हुए पड़ोसी जिला पूर्वी चंपारण के सीमा तक, बहुआरा रामासाह के दरवाजे से नोनिया टोला होते हुए फुलकाहां सीमान तक, नयागांव मुस्लिम टोला से यादव टोला तक एवं भटहां प्रधानमंत्री ग्राम सड़क से भटहां ओझा टोला तक एवं पुरनहिया प्रखंड में सोनौल सुल्तान से बिंधी तक एवं बेदौल आदम स्थित दो प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के बीच लिंक रोड मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क बनने का रास्ता साफ हो गया है। उपरोक्त सड़कों की आधारशिला विधायक चेतन आनंद द्वारा रखी जाएगी। विधायक चेतन आनंद ने कहा कि हमारी कोशिश विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी सड़कों को दुरुस्त करने की है। इसके लिए सदन में मेरी लड़ाई जारी रहेगी। इन सभी सड़कों के बन जाने से लोगों को आवागमन में काफी सुगम होगा।