Swaraj TV 24
Other

मोतिहारी में लूट की बड़ी योजना विफल, मामले में 04 गिरफ्तार, हथियार व मादक पदार्थ बरामद

रॉयल ईनफील्ड मोतिहारी व बेतिया के अप्सरा ज्वेलर्स में लूट की थी योजना

मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
पुलिस ने रामगढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामगढ़वा के पास अपराधियों के हथियार के साथ लैस होकर किसी बड़े अपराध को अंजाम देने की सूचना पर रेड कर 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। सूचना मिलते ही एसपी डॉ कुमार आशीष द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रक्सौल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने छापामारी करते हुए चार सक्रिय अपराधियों को अवैध आग्नेयास्त्र, कारतूस तथा मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया। इनकी गिरफ्तारी से जिला में घटित कई लूट कांडों का उद्भेदन हुआ। अपराधियों ने बताया कि उक्त सभी रक्सौल थाना अंतर्गत फ्लिपकार्ट कंपनी के ऑफिस में देर रात डकैती करने की योजना बनाये थे। फ्लिपकार्ट कंपनी में ही काम करने वाला कर्मी द्वारा अपराधियो को बताया गया था कि करीब ₹40 लाख रुपया नगद काउंटर में इकट्ठा है। जिसे लूटने की योजना उक्त सभी बना रहे थे। गिरफ्तार अपराधियों में विनय कुमार कुशवाहा उर्फ बिट्टू कुशवाहा उम्र 26 वर्ष पिता स्वर्गीय किशोरी प्रसाद कुशवाहा ग्राम बौधा वार्ड नंबर 11 थाना रामगढ़वा, विश्वजीत कुमार पिता लक्ष्मण प्रसाद ग्राम मझौलिया थाना सकरा जिला मुजफ्फरपुर , दीपेंद्र कुशवाहा उम्र 19 वर्ष पिता उमाशंकर प्रसाद ग्राम सीतलपुर कनना थाना रक्सौल व रोहित गुप्ता पिता मथुरा प्रसाद ग्राम रामगढ़वा बाजार थाना रामगढ़वा शामिल हैं। जिनके पास से
1 पिस्टल , देसी कट्टा 01, जिंदा कारतूस, 03 ,चाकू 02, मोटरसाइकिल 02 , मादक पदार्थ लगभग 01 किग्रा बरामद किया गया है।
इन लोगों से पूछताछ में बताया कि मोतिहारी शहर में हवाई अड्डा इलाके में स्थित रॉयल एनफील्ड एजेंसी के शोरूम से कैश लूटने तथा बेतिया शहर के मीना बाजार स्थित अप्सरा ज्वेलर्स को लूटने की भी इनकी सक्रिय योजना थी। पकड़े गए अपराधियों के विरुद्ध रामगढ़वा थाना कांड संख्या 36/2022 एनडीपीएस एक्ट दर्ज की गई है।
पुलिस टीम में रक्सौल डीएसपी सतीश सुमन, रक्सौल थानाध्यक्ष शशि भूषण ठाकुर, सुगौली इंस्पेक्टर अभय कुमार, रामगढवा थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान, सुगौली थानाध्यक्ष विवेक जयसवाल, एसआई मनीष कुमार तकनीकी शाखा प्रभारी, प्रशिक्षु एसआई विश्वजीत कुमार सुगौली थाना शामिल हैं। एसपी ने बताया कि टीम को 10 हजार की नगद राशि देकर पुरस्कृत की जाएगी।

Related posts

सुरसंड में अपराधियों ने हथियार के बूते सीएसपी संचालक से पौने चार लूटे

swarajtv24

मोतिहारी :: केसरिया में मुखिया के भाई की हत्या, घर से महज पांच सौ मीटर के दूरी पर मिला शव

swarajtv24

केसरिया जिला परिषद के लिए दूसरे दिन हुआ 15 नामांकन

swarajtv24

Leave a Comment