Swaraj TV 24
Other

सात फरवरी से स्कूल खोलने की अनुमति दे सरकार वरना होगा आंदोलन : मंगल सिंह

चंपारण की खबर ::
प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक में बताया बच्चों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है

तुरकौलिया / प्रतिनिधि ।

कोविड महामारी को देखते हुए बिहार सरकार ने सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों को संचालित करने पर प्रतिबंध लगाया है। इसको लेकर प्राईवेट शिक्षण संस्थान को संचालित करने के लिए तुरकौलिया प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन ने आज रोशनी पब्लिक स्कूल के परिसर में एक बैठक की। अध्यक्षता एम एस पब्लिक स्कूल के संस्थापक मंगल सिंह ने किया। जबकि संचालन रोशनी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन प्रिंस कुमार ने किया। डायमंड पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर परशुराम पंडित ने सरकार से आग्रह करते किया कि आगामी 6 जनवरी के बाद 7 जनवरी से प्राईवेट स्कूलों को संचालित करने की अनुमति दें। क्योंकि स्कूल बंद रहने के कारण बच्चों का भविष्य अंधकारमय होते जा रहे हैं। अगर सरकार एसोसिएशन के आग्रह को दरकिनार करती है, तो एसोसिएशन सरकार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन के लिए सड़क पर उतरेगी और यह आंदोलन किसान आंदोलन से विकराल होगा। मौके पर जेएच मेमोरियल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर शशिभूषण सिंह, चंदन आदित्य शिक्षण संस्थान के सुरेन्द्र कुमार सिंह, बीके मेमोरियल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अजय कुमार, न्यू डीपीएस डायरेक्टर उमेश कुमार चौधरी, आर एन विधयापीठ डायरेक्टर बीर बहादुर प्रसाद यादव आदि उपस्थित थे।

Related posts

छपरा में ट्रक ने बाइक सवार माता-पिता और पुत्री को कुचला, तीनों की मौके पर मौत

swarajtv24

कल्याणपुर में स्कूल से घर लौट रही किशोरी से गैंग रेप, एक आरोपी गिरफ्तार

swarajtv24

बीज टीकाकरण से बढ़ेगा रबी फसलों का उत्पादन

swarajtv24

Leave a Comment

मोतिहारी