Swaraj TV 24
Other

मोतिहारी में शांतिपूर्ण तरीके से मैट्रिक परीक्षा संपन्न कराने को लेकर डीएम ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

विधि व्यवस्था संधारण, शान्ति पूर्ण, एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन आज शांतिपूर्ण, कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ व निष्पक्ष तरीके से परीक्षा संपन्न कराने के लिए पूरे दिन डीएम व अधिकारियों की टीम विभिन्न परीक्षा केंद्र पर भ्रमण करते रहे। इसी क्रम में
जिलाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक जिले भर में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2022 के दौरान विधि व्यवस्था संधारण , शान्ति पूर्ण, एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के उद्देश्य से परीक्षा केंद्र, मुंशी सिंह महाविद्यालय एवं पंडित उगम पांडे महाविद्यालय , मोतिहारी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित पदाधिकारी को उन्होंने संपूर्ण जिले में परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर अपर समाहर्ता शशि शेखर चौधरी, सदर एसडीओ सौरभ सुमन यादव, सदर एसडीपीओ अरूण गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, डीपीआरओ आदि मौजूद थे।

Related posts

गोपालगंज जहरीली शराब मामले में मोतिहारी में चौथे व्यक्ति की भी मौत

swarajtv24

पुलिस लाइन में चल रहे मेस के संवेदक पर एफआईआर

swarajtv24

सावधान : अगर आप भी हैं सोशल मीडिया पर एक्टिव तो विषकन्याओं से बचें

swarajtv24

Leave a Comment

मोतिहारी