स्वराज न्यूज/भागलपुर। पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव के लिए चारा घोटाला मामले में मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है।भागलपुर और बांका कोषागार से फर्जी विपत्र के सहारे लाखों रुपये की अवैध निकासी मामले में पटना सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू सहित सभी आरोपियों को 25 फरवरी को कोर्ट में पेश होने को कहा है। इसके पहले 21 फरवरी को रांची की सीबीआई अदालत ने डोरंडा कोषागार मामले में दोषी ठहराते हुए लालू प्रसाद को पांच साल कैद की सजा सुनाई थी। साथ ही उन पर 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। बता दें कि 16 फरवरी को चारा घोटाले के भागलपुर और बांका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सुनवाई हुई थी। यह मामला पटना सीबीआई की विशेष अदालत में चल रहा है। हालांकि, इस मामले के कई आरोपित ट्रायल के दौरान ही मर चुके हैं।