Swaraj TV 24
ट्रेंडिंगदुर्घटनादेशविशेष

यूक्रेन में यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर प्लांट में लगी आग बुझाई गई, खतरा टला, कोई हताहत नहीं

स्वराज न्यूज। यूक्रेन के जापोरिज्जिया न्यूक्लियर प्लांट में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। यूक्रेन की इमरजेंसी सर्विस ने कहा है कि उन्होंने यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर पावर प्लांट की ट्रेनिंग बिल्डिंग लगी आग को बुझा दिया है। यूक्रेन ने न्यूक्लियर प्लांट में लगी आग के लिए रूस की मिलिट्री को जिम्मेदार ठहराया है। कीव प्रशासन के मुताबिक जापोरिज्जिया न्यूक्लियर प्लांट में सुबह के 6.20 बजे के करीब आग लगी थी, जिसे अब बुझा दिया गया है और कोई हताहत नहीं हुआ है। इस बीच अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) का कहना है कि परमाणु ऊर्जा संयंत्र में विकिरण के स्तर में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। IAEA ने यूक्रेन के परमाणु ऊर्जा नियामक के हवाले से ट्वीट कर शुक्रवार को यह जानकारी दी।
बता दें कि रूसी सेना ने यूक्रेन के एनेर्होदर शहर में हमले तेज कर दिए हैं और इसी क्रम में यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हुई गोलाबारी के बाद आग लग गई। संयंत्र में आग लगने के बाद वहां से रेडिएशन के फैलने का खतरा पैदा हो गया।

Related posts

बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर ट्रेन से महिला फिसली, आरपीएफ जवान ने बचा ली जान

swarajtv24

आर्टिस्ट अनिकेत राज को राष्ट्रीय स्तर पेंटिंग प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी में सर्वश्रेष्ठ लोक कला अवार्ड मिला

swarajtv24

बक्सर में अंतिम संस्कार कर लौट रही बस पलटी 3 यात्रियों की मौत, 18 घायल

swarajtv24

Leave a Comment

मोतिहारी