Swaraj TV 24
विशेष

एसपी के नेतृत्व में पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान कर आरोपियों को शीघ्र दिला रही सजा

चंपारण की खबर ::
पुलिस की बेहतर अनुसंधान पर न्यायालय ने की है त्वरित सुनवाई और फैसला

मोतिहारी / राजन द्विवेदी ।
पूर्वी चंपारण के एसपी डॉ. कुमार आशीष के नेतृत्व में मोतिहारी पुलिस ने बेहतर वैज्ञानिक अनुसंधान से त्वरित न्याय प्रक्रिया को फलीभूत करा रही है। इसी के परिणामस्वरूप मोतिहारी जिला के विभिन्न शराब के कांडों में सुदृढ़ अनुसंधान पर आधारित सफल अभियोजन के माध्यम से दो मद्य निषेध मामले सहित चार मामलों के अभियुक्तों को सजा दी गई है। जानकारी के अनुसार
जिले के शराब के निम्नांकित कांडों में सक्षम न्यायालय ने त्वरित न्याय करते आरोपियों को सजा का फैसला दिया है। जिसमें
कुंडवा चैनपुर थाना कांड संख्या 195/20 में मोहम्मद शहजाद पिता मोहम्मद मुस्तफा ग्राम कुंडवा चैनपुर थाना कुंडवा चैनपुर को 1 वर्ष 2 महीना का कारावास तथा 3,000 का अर्थदंड दिया है।
वहीं पकड़ीदयाल थाना कांड संख्या 032021 में करण कुमार ग्राम डीह पकड़ी थाना पकड़ीदयाल को 01 महीने का कारावास की सजा दी गई है। जबकि उत्पाद थाना कांड संख्या 45/2022 में आकाश कुमार पिता प्रकाश साह ग्राम छोटा बरियारपुर थाना छतौनी को 01 महीने का कारावास एवं 1,500 अर्थदंड की सजा सुनाई है। वहीं
उत्पाद कांड संख्या 486/2021 में लखीचंद महतो पिता स्वर्गीय गजाधर महतो ग्राम ओलहा मधुबनी थाना संग्रामपुर को 05 वर्ष का कारावास एवं 1,00,000 का अर्थदंड सक्षम न्यायालय ने दिया है।

Related posts

बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर ट्रेन से महिला फिसली, आरपीएफ जवान ने बचा ली जान

swarajtv24

मोतिहारी शहर के विभिन्न पार्क स्थलों का जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर लिया जायजा

swarajtv24

हर्ष फायरिंग करने वाले पर होगी कठोर कार्रवाईः डीएम

swarajtv24

Leave a Comment

मोतिहारी