स्वराज न्यूज/पटना। आर्थिक अपराध इकाई ने बिहार के दो भ्रष्ट लोक सेवकों के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज करते हुए छापेमारी की है। बालू के अवैध खनन मामले में भोजपुर के सहार के तत्कालीन थाना अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह के पटना स्थित दो आवासों पर छापेमारी की गई है। इसमें बाढ़ थाना के सहरी गांव स्थित पैतृक निवास और रूपसपुर थाना अंतर्गत अपर्णा कॉलोनी स्थित किराए के मकान में तलाशी ली जा रही है।
इसके अलावे अपने पद का भ्रष्ट दुरुपयोग करते हुए आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में औरंगाबाद जिला समाहरणालय के जिला कल्याण कार्यालय के प्रधान लिपिक अमरेश राम के तीन ठिकानों पर छापेमारी की गई है। इसमें औरंगाबाद के जमहौर थाना स्थित पैतृक आवास, औरंगाबाद के मिनी बीघा, वार्ड नंबर 13 स्थित मकान और जिला कल्याण कार्यालय कलेक्ट्रेट, औरंगाबाद स्थित कार्यालय कक्ष में तलाशी ली जा रही है।