Swaraj TV 24
क्राइमजुर्म

मुजफ्फरपुर के MLC को मिली धमकी, 1 करोड़ दो वरना AK 47 से भून डालेंगे

स्वराज न्यूज/मुजफ्फरपुर। JDU के MLC प्रत्याशी दिनेश प्रसाद सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। मगंलवार को अपराधियों ने फोन पर उनसे एक करोड़ की रंगदारी मांगी और नहीं देने पर AK-47 से भूनकर हत्या करने की धमकी दी। वहीं इस घटना को लेकर उनके निजी सचिव चंद्रभूषण कुमार ने मामले में सदर थाने में केस दर्ज कराया।

बता दें कि, जैसे ही दिनेश प्रसाद सिंह के नाम की घोषणा जदयू एमएलसी प्रत्याशी के रूप में हुई, उनसे रंगदारी की मांग की गई। उनके मोबाइल पर दोपहर 2:17 बजे पर एक अनजान नंबर से धमकी भरा मैसेज आया। थोड़ी देर बाद उसी नंबर से कॉल भी किया गया और फोन करने वाले ने मैसेज पढ़ने की बात कही। उनके निजी सचिव चंद्रभूषण ने जब मैसेज पढ़ा तो उसमें एक करोड़ रंगदारी की मांग की गई थी। साथ ही पुलिस को सूचना देने पर अंजाम बुरा होने की धमकी भी दी गई थी। अपराधियों ने लिखा था कि जगह मैं तय करूंगा, साथ ही चालाकी करने पर बीबीगंज स्थित घर पर पहुंच कर AK-47 से हत्या कर देंगे।

Related posts

सीतामढ़ी :: आजाद चौक के पास इंटरमीडिएट के छात्र को मारी गोली

swarajtv24

बांका में मतगणना केंद्र के बाहर पुलिस-पब्लिक में भिड़ंत, दो जवान लाइन हाजिर

swarajtv24

हत्या मामले में दो को आजीवन कारावास

swarajtv24

Leave a Comment