Swaraj TV 24
जुर्मट्रेंडिंग

जिस पुलिस के कंधे पर शराबबंदी की जिम्मेवारी, वही निकला शराब तस्कर

दो एएसआइ समेत चार गिरफ्तार, कमरे से बरामद हुआ करीब छह लीटर अंगेजी व देशी शराब

स्वराज न्यूज/औरंगाबाद । बिहार की जिस पुलिस के कंधे पर शराबबंदी की जिम्मेवारी है, वही पुलिस शराब तस्करी में पकड़ा गया हैं। शराब की तस्करी करने के मामले में उत्पाद विभाग के एएसआइ अजय कुमार, विनोद कुमार प्रसाद, सिपाही सर्वजित कुमार एवं कार्यालय के प्रधान लिपिक भूपेंद्र चौधरी को बुधवार की रात में गिरफ्तार किया गया है। सभी की गिरफ्तारी उनके नगर थाना क्षेत्र के नागा बिगहा स्थित आवासीय फ्लैट से की गई है। दोनों एएसआइ एवं सिपाही के कमरे से 13 बोतल करीब छह लीटर अंग्रेजी एवं देशी शराब बरामद किया गया है। पटना कंट्रोल की सूचना पर डीएम सौरभ जोरवाल एवं एसपी कांतेश कुमार मिश्र के द्वारा दोनों एएसआइ एवं सिपाही के कमरे में छापामारी कराई गई। एसडीएम विजयंत, एसडीपीओ गौतम शराण ओमी एवं उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया के नेतृत्व में नगर थाना पुलिस के सहयोग से छापामारी की गई, तो तीनों के कमरे से शराब बरामद किया गया। छापामारी के दौरान प्रधान लिपिक भी एएसआइ के कमरे में मौजूद थे। शराब की बरामदगी होने के बाद सभी को गिरफ्तार कर नगर थाना लाया गया और हाजत में बंद किया गया। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि छापेमारी के दौरान दोनों एएसआइ एवं सिपाही के कमरे से शराब बरामद किया गया है। तीनों एकही मकान के अलग अलग कमरे में रहते हैं। छापेमारी के दौरान प्रधान लिपिक भी एएसआइ के कमरे में मौजूद थे। सभी को गिरफ्तार किया गया है। मामले में उत्पाद विभाग के दारोगा के बयान पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। चारो कर्मी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए गए हैं। शराब मामले में गिरफ्तारी होने की सूचना पर उत्पाद के अलावा जिला पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

Related posts

सीतामढ़ी :: आजाद चौक के पास इंटरमीडिएट के छात्र को मारी गोली

swarajtv24

शिवहर में पुलिस के सामने ही पीटकर युवक की हत्या

swarajtv24

सीतामढ़ी में डकैतों ने घर की महिलाओं को बंधक बनाकर 5 लाख लुटा

swarajtv24

Leave a Comment

मोतिहारी