स्वराज न्यूज/खगड़िया। बिहार में अपराधी लगातार बैंकों को निशाना बना रहे हैं। गुरुवार को अपराधियों ने एक बार फिर से बैंक को निशाना बनाते हुए लूटपाट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। लूटपाट की घटना बिहार के खगड़िया जिले की है जहां बंधन बैंक को अपराधियों ने निशाना बनाया। खगड़िया शहर के बीचों बीच स्थित नगर थाना क्षेत्र के एमजी रोड में बंधन बैंक की शाखा पर धावा बोलते हुए हथियारबंद लुटेरों ने दिनदहाड़े 30 लाख रुपर लूट लिए और लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद आराम से चलते बने।जानकारी के मुताबिक लुटेरों ने रुपए बैंक के कैश काउंटर से लूटे इसके साथ ही वहां मौजूद कई ग्राहकों से भी लूटपाट की। इस दौरान अपराधियों ने बैंक के गार्ड को हथियार से मारकर जख्मी भी कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है। हाल के दिनों में यह तीसरा मामला है बिहार में किसी बैंक में लूट की वारदात हुई हो। इससे पहले भोजपुर और नालंदा जिले में भी लूटकांड हो चुका है।