Swaraj TV 24
क्राइमजुर्म

दिनदहाड़े बंधन बैंक से 30 लाख रुपए की बड़ी लूट

स्वराज न्यूज/खगड़िया। बिहार में अपराधी लगातार बैंकों को निशाना बना रहे हैं। गुरुवार को अपराधियों ने एक बार फिर से बैंक को निशाना बनाते हुए लूटपाट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। लूटपाट की घटना बिहार के खगड़िया जिले की है जहां बंधन बैंक को अपराधियों ने निशाना बनाया। खगड़िया शहर के बीचों बीच स्थित नगर थाना क्षेत्र के एमजी रोड में बंधन बैंक की शाखा पर धावा बोलते हुए हथियारबंद लुटेरों ने दिनदहाड़े 30 लाख रुपर लूट लिए और लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद आराम से चलते बने।जानकारी के मुताबिक लुटेरों ने रुपए बैंक के कैश काउंटर से लूटे इसके साथ ही वहां मौजूद कई ग्राहकों से भी लूटपाट की। इस दौरान अपराधियों ने बैंक के गार्ड को हथियार से मारकर जख्मी भी कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है। हाल के दिनों में यह तीसरा मामला है बिहार में किसी बैंक में लूट की वारदात हुई हो। इससे पहले भोजपुर और नालंदा जिले में भी लूटकांड हो चुका है।

Related posts

नालंदा में बीजेपी नेता को बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर मारी गोली

swarajtv24

इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों पर हुए एफआईआर के खिलाफ जाप ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

swarajtv24

मोतिहारी के मधुबन में महज़ पांच हजार रुपए के लिए भाई ने ली भाई की जान, सनसनी

swarajtv24

Leave a Comment