Swaraj TV 24
Patnaविशेष

31 मार्च से पहले किसान कर लें ये काम,वर्ना नही मिलेगी पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त

स्वराज न्यूज/दिल्ली। होली से पहले किसानों के लिए एक बड़ी खबर है। अगर उन्हें पीएम किसान योजना का लाभ लेना है तो उनके लिए एक जरूरी काम करना पड़ेगा तभी उन्हें 11वीं किस्त का लाभ मिलेगा। जिसमे उन्हें भी 2 हजार रुपये की किसान सम्मान निधि मिलेगी।

31 मार्च तक करा ले ये काम

किसानों को 11वीं किस्त का लाभ ई-केवाईसी पूरी होने के बाद ही मिलेगा। इसी वजह से पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवाईसी शुरू हो गई है। ऐसे में किसान इसे जरुर करा ले, ताकि अगली किस्त बिना किसी रुकावट के मिल सके। इसकी आखिरी तिथि 31 मार्च है।

इस तरह ई-केवाईसी करें अपडेट

इसके लिए सबसे पहले आप को पीएम किसान वेबसाइट पर जाना होगा।
इसके बाद यहां होमपेज के दाहिने तरफ eKYC ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें। साथ में कैप्चा कोड लिखें और सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें। आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें।
इसके बाद अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, उसे लिखें। इसी के साथ आपका आधार लिंक हो जाएगा और डिटेल्स अपडेट हो जाएंगी।
अगर ओटीपी डालने पर कोई एरर दिखें, तो सीएससी सेंटर में जाकर अपना बायोमेट्रिक अपडेट कर सकते हैं।

किसानों को मिलते हैं सालाना 6 हज़ार रुपये

बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत सभी रजिस्टर्ड किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के रूप में सालाना 6,000 रुपये मिलते हैं। यह राशि किसानों के खाते में 2,000 रुपये की तीन किस्तों में जारी की जाती है।

Related posts

मोतिहारी में पुलिस केंद्र में संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित, डीएम और एसपी ने किया संवाद

swarajtv24

जनता दल यूनाइटेड अब एक दल नहीं बल्कि एक विचारधारा है : विजय विकास

swarajtv24

घोटालेबाज रेलवे इंजीनियर ने स्क्रैप माफियाओं को रेल इंजन ही बेच दिया

swarajtv24

Leave a Comment