Swaraj TV 24
स्पोर्ट्स

चम्पारण लायंस ने चम्पारण एक्सप्रेस को 29 रन से हराया

चंपारण की खबर::

मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।

हेमन ट्रॉफी 2021-22 के लिए पू.चम्पारण हेमन टीम के चयन के लिए ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे “हेमन ट्रायल लीग मैच” के आखिरी दिन स्थानीय गाँधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-1 पर चम्पारण लायंस ने चम्पारण एक्सप्रेस को 29 रन से हरा दिया। बता दें कि
टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी कप्तान गौरव सुमन की चम्पारण लायंस की टीम ने 40 वें ओवर में सभी विकेट खोकर 189 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें वसीम अकरम ने 51,अनुपम व आकाश ने 19-19 रन और हैरिश होदा ने 11 बनाए। चम्पारण चैंपियन के गेंदबाज बसंत ने 6,चन्द्रभानु व मुकेश ने 3-3 विकेट लिए। जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी चम्पारण चैंपियंस की टीम अंकेश के 27,मुकेश के 23 और नीलेश भारती के 22 रन के बदौलत भी 36 वें ओवर में महज 160 रन पर ही सिमट गई। चम्पारण लायंस के तरफ से गेंदबाजी में टुन्ना ने 6 और चैतन्य ने 2 विकेट लिए। मैच में अंपायर की भूमिका में स्टेट पैनल ग्रेड लेवल-ए के वेदप्रकाश और डिस्ट्रिक्ट पैनल के कौशल कुमार ने निभाया जबकि स्कोरिंग पंकज राज ने किया।

चम्पारण टाईगर्स की लगातार चौथी बार हुई जीत

वहीं गांधी मैदान के ग्राउंड-2 पर हुए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए चम्पारण हीरोज की टीम ने कप्तान फैसल गनी के 40, आसिफ दाऊद के 31 और दिग्विजय के नाबाद 24 रन के बदौलत 43 वें ओवर में सभी विकेट खोकर 193 रन बनाया।चम्पारण टाईगर्स के गेंदबाज विपिन ने 4, सकिबुल ने 3 व दिलीप व प्रियेष ने 2-2 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चम्पारण टाईगर्स की टीम ने कप्तान सकिबुल गनी के लगातार दूसरे नाबाद 100 रन, आशुतोष पांडेय के नाबाद 52 रन और यूसुफ नदीम के 15 रन के बदौलत 33वे ओवर में 197/1 का स्कोर बनाते हुए लक्ष्य प्राप्त कर लिया। मैच में अम्पायर की भूमिका डिस्ट्रिक्ट पैनल के प्रकाश रंजन सिंह व अमन कुमार ने निभाया। जबकि स्कोरर की भूमिका चन्द्रभानु ने निभाया।
मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि कल 16 सदस्यीय पू. चम्पारण हेमन टीम की घोषणा कर दी जाएगी। मौके पर चयनकर्ता सह वरिष्ठ खिलाड़ी रामप्रकाश सिन्हा, शिवप्रकाश सिन्हा, संजय कुमार टुन्ना, प्रकाश रंजन, प्रीतेश रंजन(मीडिया प्रभारी), वरिष्ठ खिलाड़ी सुरेंद्र पांडेय, शैलेन्द्र मिश्र बाबा,राशिद जमाल खान,गुलाब खान,मंजूर आलम सहित खेलप्रेमियों की उपस्थिति रही।

Related posts

राष्ट्रीय माउंटेन साइक्लिंग प्रतियोगिता के विशेष शिविर में शामिल होने दो खिलाड़ी रवाना

swarajtv24

तेतरिया ने पकड़ीदयाल को हराकर शील्ड पर कब्जा जमाया

swarajtv24

स्वर्गीय मोहन पासवान मेमोरियल प्रखंड स्तरीय क्रिकेट ट्रॉफी पर मोतिहारी ने जमाया कब्जा

swarajtv24

Leave a Comment

मोतिहारी