Swaraj TV 24
विशेष

मोतिहारी के डीएम शीर्षत कपिल अशोक आज राष्ट्रपति से होंगे सम्मानित

चंपारण की खबर ::

नेशनल वाटर एवार्डस में बेहतर भूमिका निभाई है डीएम ने

मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।
मोतिहारी के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक कल मंगलवार 29 मार्च को राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होंगे। इस खबर से जिले के प्रबुद्ध वर्ग में खुशी का माहौल है। बता दें कि जिलाधिकारी श्री अशोक को जिले में मिले नेशनल वाटर अवॉर्ड्स की प्रमुख भूमिका निभाने को लेकर सम्मान से कतार में देश में पहले स्थान पर पहुंचे हैं। बता दें कि कोविड 19 के दौर में प्रवासियों को रोजगार की चुनौती स्वीकार कर जॉब कार्ड धारियों को नदी की उड़ाही, पैन पोखर के जीर्णोद्धार कार्यों में रोजगार देकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वही वर्ष 2021 में पीएचइडी के सर्वे में जिले का स्तर दो से 3 फीट बड़ा पाया गया। जबकि शहर के मोतीझील विकास एवं वाटर स्पोर्ट्स की शुरुआत जिला प्रशासन ने करके अपनी शोहरत बनाई। वहीं खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर प्रतियोगिताएं आयोजित कर उन्हें सम्मान दिलाया। जबकि मोतिहारी एक दत्तक ग्रहण संस्थान की बालिका रिमझिम कुमारी की परवरिश गोवा के निसंतान दंपति से करा कर अपनी बेहतर भूमिका निभाई।

Related posts

सीतामढ़ी में ज़िलास्तरीय परामर्शदात्री समिति , ज़िला स्तरीय समीक्षा समिति ( बैंकिंग ) की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई आयोजित

swarajtv24

शिवहर में चीनी मिल के प्रबंधक के साथ एसडीएम ने की बैठक

swarajtv24

शिवहर में गांजा तस्करी गिरोह का महेश साहनी चढ़ा पुलिस के हत्थे

swarajtv24

Leave a Comment

मोतिहारी