स्वराज न्यूज/सीतामढ़ी। सीतामढ़ी से एक सनसनीखेज माम्हला सामने आया है। शहर से सटे पुनौरा थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक दिल दहला देनेवाली घटना सामने आई है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी। उसके बाद पति ने गुनाह कबूल करते हुए घर की दीवार पर मोटे अक्षरों में लिख डाला-हां, मैंने अपनी बीवी को मारा। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। 16 साल पूर्व मृतिका रेखा देवी की अजय रावत से शादी हुई थी। रेखा देवी को तीन संतान हैं। पिछले सात साल से वह पति व बच्चों संग डुमरा के बड़ी बाजार इलाके में किराए के मकान में रहती थी। उसका पति अजय राउत शहर में ही फेरी लगाकर चप्पल बेचने का काम करता है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच कर छानबीन कर रही है। पुलिस ने कहा कि किसी धारदार हथियार से महिला की गर्दन रेत दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद यह सनकी पति मौके से फरार हो गया। घर के दीवार पर लिखा-‘मैंने बीवी को मारा।’ मृतका पुनौरा थाना क्षेत्र के रामपुर बखरी गांव की रहनेवाली थी। मृतक के पिता महंगू राउत ने बताया कि घटना से एक दिन पहले अपनी बेटी से मिलकर लौटे थे। तब उसने कोई ऐसी बात भी नहीं बताई थी जिससे अनहोनी की आशंका हो। अचानक मंगलवार सुबह बेटी की हत्या की खबर मिलने से बड़ा सदमा पहुंचा। बेतहाशा दौड़े-भागे बेटी को देखने पहुंचे। उधर, महिला के तीनों बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुनौरा पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।