Swaraj TV 24
कार्यक्रमशिक्षा

मोतिहारी::प्रियांशु सिंह बने एमएस कॉलेज के अभाविप छात्र संघ अध्यक्ष

-महाविद्यालय की पुरानी इकाई को भंग करके नई इकाई की घोषणा

स्वराज न्यूज/मोतिहारी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मुंशी सिंह महाविद्यालय इकाई का पुनर्गठन मंगलवार को महाविद्यालय परिसर में किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि एवं परिषद गीत के साथ हुआ।
जिसमें मुंशी महाविद्यालय की पुरानी इकाई को भंग करके नई इकाई की घोषणा जिला प्रमुख प्रो अमित कश्यप, विभाग सह संयोजक रविकांत पाण्डेय के द्वारा किया गया।
जिसमें महाविद्यालय अध्यक्ष प्रियांशु सिंह,उपाध्यक्ष किशन कुमार,मुस्कान सिंह,सुमित राज,शुभम कुमार,महाविद्यालय महामंत्री रौशनराज गुप्ता,सहमंत्री अंजली सिंह,शालिनी सिंह,जितेंद्र कुमार,शशि कुमार, एसएफडी प्रमुख राहुल कुमार,एसएफएस प्रमुख शुभम कुमार,कार्यालय मंत्री अनिल कुमार,सहमंत्री आयुष श्रीवास्तव, विज्ञान संकाय प्रमुख संजीत गिरी,छात्रा प्रमुख वर्षा कुमारी,छात्र प्रमुख अंकित कुमार,सोशल मीडिया प्रमुख नितेश कुमार,एनसीसी प्रमुख धीरज कुमार, एनएसएस प्रमुख रौशन कुमार सिंह कार्यकरणी सदस्य सोनू कुमार,राहुल कुमार,कर्मेश,आयुष, अक्षय, हरिशंकर, जितेंद्र को बनाया गया।

कार्यक्रम का संचालन खेलकूद जिला संयोजक हिमांशु सिंह के द्वारा किया गया।
वही जिला प्रमुख प्रो अमित कश्यप ने बताया कि देशभर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की 48 हजार इकाईयां है। एबीवीपी 70 सालों से राष्ट्रवादी विचारों को बढ़ाने का काम कर रहा है। शिक्षा क्षेत्र के साथ-साथ युवाओं में प्रेरणा जगाने का भी काम करेंगे।
कार्यकर्ताओं को संबोधित के करते हुए विभाग सह संयोजक रविकांत पाण्डेय ने कहा कि
विद्यार्थी परिषद राष्ट्र पुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भ में शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाला दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो राजनीतिक दल से ऊपर उठकर कार्य करता है। ज्ञान शील एकता परिषद की विशेषता है।
धन्यवाद ज्ञापन सोशल मीडिया सह संयोजक मंटू पूरी एवं के द्वारा की गई।आज के कार्यक्रम में सोनू कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related posts

मोतिहारी::12 लाख रुपए की लागत से 60 कम्पोजिट सीरियल प्रोसेसिंग यूनिट स्वीकृत :- डीएम

swarajtv24

शिवहर:: नगर परिषद में आरटीपीएस काउंटर का डीएम ने किया उद्घघाटन

swarajtv24

मोतिहारी : श्रम अधीक्षक के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर निकाली साइकिल रैली

swarajtv24

Leave a Comment

मोतिहारी