स्वराज न्यूज/बगहा। बाघ के हमले से एक महिला की मौत हो गई है। जिसको लेकर ग्रामीण दहशत में है। एक हफ्ते के अंदर एक हफ्ते के अंदर बाघ के हमले से यह दूसरी मौत है।
बताया जाता है कि चिउटहां के कटहां में जंगल के पास खेत देखने गई 46 वर्षीय पार्वती देवी की बाघ के हमले से मौत हो गई है। मृतिका लक्ष्मीपुर के छोटकी कटहां की रहने वाली थी। ग्रामीणों ने खेत मे शव पड़ा देखा तब इस घटना की जानकारी हुई।
बता दें कि सात दिन पहले भी बाघ के हमले में एक किशोर की मौत हो गई थी। एक ही हफ्ते के अंदर बाघ के हमले से दो घटनाओं से क्षेत्र के लोग दहशत में है। वन विभाग के खिलाफ लोगों का आक्रोश बढ़ते जा रहा है। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस के साथ ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच अग्रतर करवाई में जुटी है।