स्वराज न्यूज/मोतिहारी। जिले के पीपरा कोठी थाना के ठीक सामने स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग के ओवरब्रिज पर दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल के बल पर पेट्रॉल पम्प मैनेजर से 4 लाख 76 हजार लूट लिए। दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने मैनेजर को आगे-पीछे से घेर पहले पिस्टल तान दिया। फिर पिस्टल के बट से मार कर घायल कर दिया व रुपए का बैग व बाइक की चाभी लेकर फरार हो गया।बताया जाता है कि पीपरा थाना क्षेत्र के एनएच 27 बखरी बाजार के निकट स्थित विनय एंड सन्स पेट्रॉल पंप के मैनेजर संजय प्रसाद बैग में रुपया लेकर बाइक से मोतिहारी जा रहे थे। जैसे ही वे पीपराकोठी ओवर ब्रिज पर पहुंचे कि दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। पेट्रॉल पम्प मालिक हिमांशु वर्मा का एक अन्य पेट्रॉल पम्प मोतिहारी शहर के चांदमारी चौक पर है। मैनेजर संजय पीपरा पेट्रॉल पम्प से 4.76 लाख लेकर चांदमारी एसबीआई में जामा करने के लिए एक अन्य कर्मी वासुदेव पासवान के साथ बाईक से निकले थे। तभी पीपराकोठी ओवर ब्रिज पर दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने पीछा कर घेर लिया। तथा पिस्टल के नोक पर मारपीट करते हुए बाईक को निचे गिरा दिया। और रूपये रखे बैग व बाईक की चाभी निकाल कर मोतिहारी की ओर फरार हो गए। कर्मी इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना की जॉच शुरू कर दी है। वे एन एच मे लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज खंगाल अपराधियों की पहचान मे लगें है। थानाध्यक्ष ने बताया कि लूटरे बहुत जल्द गिरफ्तार किए जायेगे।
वहीं पम्प मालिक हिमांशु वर्मा ने बताया कि एन एच पर लगे अधिकांश कैमरे नकारा साबित हो रहा है। जबकि एन एच द्वारा टॉलटेक्स वसुली मे कमी नहीं है। अगर ओवरब्रिज पर लगा कैमरा चालू रहता तो अपराधियों की पहचान आसानी से हो जाती।