मोतिहारी। जिले के अरेराज ओपी क्षेत्र के जनेरवा गांव में मारपीट के एक मामले के अभियुक्त को पकड़ने गई पुलिस टीम पर घर वालों ने हमला कर दिया । जिसमें दो थानाध्यक्ष सहित पांच पुलिस कर्मी जख्मी हो गए। सभी जख्मी का इलाज अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया है। मामला मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। बताया जाता है कि अरेराज ओपी थाना क्षेत्र के जनेरवा में पूर्व में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट मामले मे प्राथमिकी दर्ज हुई थी। जिसमें गोविंदगंज, मलाही व अरेराज ओपी की पुलिस अभियुक्त को पकड़ने गई थी। पुलिस की ओर से अभियुक्त को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस पर पथराव शुरू हो गई। इस हमले में दो महिला पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गई । इसके बावजूद भी पुलिस ने मारपीट मामले में दो आरोपी सहित हमला करने वाले दो युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पर हुए हमले में मलाही थानाध्यक्ष संजय पाठक, अरेराज ओपी अध्यक्ष कंचन भास्कर, अरेराज ओपी थाना के एएसआई अफरोज आलम व महिला पुलिसकर्मी राखी कुमारी व विनीता कुमारी जख्मी हुई है। ओपी अध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि मारपीट मामले के अभियुक्त सुरेश तिवारी, कृष्णा तिवारी व पुलिस पर हमला करने के मामले में मनीष कुमार व सूरज कुमार को गिरफ्तार किया गया है। मामले मे प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कर्रवाई की जा रही है।