Swaraj TV 24
Other

मोतिहारी :: चकिया के चर्चित व्यवसाई से रंगदारी मामले का पटाक्षेप, तीन गिरफ्तार

– एक किलो चरस, दो देसी कट्टा, पांच कारतूस,दो मोबाइल एवं एयरटेल का माडम बरामद

मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर चकिया पुलिस टीम ने अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से चकिया के चर्चित व्यवसाई से एप के माध्यम से विदेशी नंबर जनरेट कर रंगदारी मांगने के एक बड़े गंभीर मामले का सफलतापूर्वक पटाक्षेप कर लिया है। साथ ही मामले में संलिप्त तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही
इस रंगदारी के मामले में प्रयोग किया गया मोबाइल, मॉडम तथा सिम भी बरामद कर लिया गया है।
बताया जाता है कि चकिया के कपड़ा व्यवसाई जिया ड्रेसेस के मालिक से विदेशी नंबर से फोन काल कर के रंगदारी मांगी गई थी। जिसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने अत्यंत वैज्ञानिक एवं तकनीकी कुशलता के साथ अनुसंधान किया। जिससे पता चला कि अपराधियों ने विदेशी नंबर को मोबाइल एप के माध्यम से जेनरेट कर रंगदारी मांगी थी। मोतिहारी पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण करते हुए घटना में शामिल धमकी देने वाले तथा षड्यंत्र में शामिल तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से करीब 01 किग्रा चरस, 02 देसी कट्टा एवं 05 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
छापामारी का नेतृत्व धनंजय कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष चकिया द्वारा किया गया। टीम में एएसआई मो• असलम अंसारी, सिपाही मुन्ना कुमार, सिपाही चिरंजीवी कुमार, सिपाही जुसवा मुर्मू, सिपाही धर्मेंद्र प्रजापति भी शामिल रहे। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में पिपरा थाना क्षेत्र के तजियापुर गांव निवासी छोटू सिंह, चिंतामनपुर गांव निवासी विकेश सिंह एवं कुड़िया गांव निवासी कन्हैया चौधरी का नाम शामिल हैं। इसमें छोटू सिंह जिले के कुख्यात राजतिलक का चचेरा भाई बताया जा रहा है, जबकि कन्हैया चौधरी चकिया प्रखंड के कुड़िया पंचायत का पंचायत समिति सदस्य बताया जाता है। इन तीनों पर पुराने अपराध के मामले भी दर्ज हैं।

Related posts

एसजीएफआई क्रिकेट टीम को किया रवना, डीएम ने दिए बधाई और शुभकामना

swarajtv24

दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, बालबाल बचे यात्री

swarajtv24

एनयूजे बिहार के तत्वावधान में जिला पत्रकार सम्मेलन सह मीडिया की नैतिकता विषय पर वर्क शॉप आयोजित

swarajtv24

Leave a Comment