Swaraj TV 24
कार्यक्रम

मोतिहारी :: टॉल प्लाजा ने पौधरोपण कर व अमृत सरोवर की आधारशिला रख मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

-कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्थानों पर 3000 पौधे लगाए गए

स्वराज न्यूज/चकिया /मोतिहारी।राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना क्षेत्र के परसौनीखेम स्थित टॉल प्लाजा पर रविवार को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत पौधरोपण किया गया। साथ ही अमृत सरोवर की आधारशिला रखी गई। कोटवा मुजफ्फरपुर टॉलवे द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन एनएचएआई के मुख्य महाप्रबंधक सह क्षेत्रीय अधिकारी सदरे आलम, एसडीएम एस एस पांडे, परियोजना निदेशक डॉ सूरज प्रकाश व परियोजना प्रमुख संजय राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय कांटी की छात्राओं ने स्वागत गान गाकर आगत अतिथियों का स्वागत किया।

इस अभियान के तहत कोटवा से लेकर मुजफ्फरपुर के बीच विभिन्न जगहों पर 3000 पौधे लगाए गए व प्लाजा परिसर में अमृत सरोवर की आधार शिला भी रखी गई। ताकि वर्षा की पानी का समुचित प्रबंधन हो व भूजल भंडार को सुरक्षित किया जा सके। आगत अतिथियों का कोटवा मुजफ्फरपुर टॉलवे लिमिटेड के परियोजना प्रमुख संजय राय ने पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

अपने संबोधन में क्षेत्रीय अधिकारी सदरे आलम ने लोगों को पौधरोपण के फायदे बताये व लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने का आग्रह किया। कहा कि हम रोड बनाने वालों की मजबूरी है हरे पेड़ को काटना । फिर भी हम एक पेड़ काटते है तो कम से कम दो नए पेड़ लगाते भी है। पहले लोग बोलते थे कि आओ हमारे गांव में बैठो पीपल की छांव में। लेकिन अब ये कल्चर बिलुप्त होते जा रहा है। अब लोग कोई भी कार्यक्रम पंडाल में बैठकर कर रहे हैं। वही एसडीएम पांडे ने कहा कि एनएचएआई केवल रोड ही नही बनाती है बल्कि पर्यावरण संरक्षण का कार्य भी करती है। एनएचएआई प्रशासन के साथ समन्यवय बना कर काम करे, ताकि लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण व प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए लोगों से अधिक से अधिक पौधरोपण करने का आग्रह किया। मौके पर पटना क्षेत्रीय कार्यालय से विभूति भूषण, पीआईयू कार्यालय से उपप्रबंधक अजय भूषण, राजेश कुमार, अमन आनंद, स्वतंत्र अभियंता टीम से मलय दत्ता, प्लाजा प्रबंधक शशिभूषण कुमार समेत तमाम प्लाजा कर्मी व स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related posts

शिवहर :: नए उद्योगों को अधिष्ठापित करने को लेकर 10 लाभार्थियों को एक करोड़ का ऋण वितरण

swarajtv24

मोतिहारी :: सेना में बहाली में हो देरी को लेकर सड़क पर उतरे नौजवान

swarajtv24

मोतिहारी :: महावीरी झंडा को शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

swarajtv24

Leave a Comment