Swaraj TV 24
दुर्घटना

मोतिहारी :: शंटिंग कर रहे मालगाड़ी के इंजन में लगी आग, मची अफरा- तफरी

– रक्सौल जंक्शन पर की घटना, फायर ब्रिगेड टीम ने घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया

मोतिहारी / राजन द्विवेदी ।

पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल जंक्शन पर बीती रात उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब स्टेशन पर खड़ी माल गाड़ी के इंजन में आग लग गई। जब तक रेलवे कर्मी कुछ समझ पाते इंजन में लगी आग तेज होती गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। बताया जाता है कि बीती रात मालगाड़ी के इंजन संख्या 3478 से माल गोदाम के यार्ड से खाली रैक को निकाला जा रहा था। उसी दौरान इंजन से धुआं निकलने लगा। धीरे-धीरे इंजन से निकल रहा धुआं तेज होने लगा। जिसके बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। धुआं देखकर रेलवे कर्मी दौड़ कर आए और हालात पर काबू पाने की कोशिश की। इस बीच इंजन में बैठा ड्राइवर इंजन से कूद कर सुरक्षित निकलने में सफल रहा। वहीं, रक्सौल स्टेशन मास्टर ने बताया कि माल गाड़ी के इंजन में आग कैसे लगी, इसकी जांच कराई जा रही है। फिलहाल इंजन के आग पर काबू पा लिया गया है। इंजन को नुकसान हुआ है। लेकिन अन्य किसी तरह का दूसरा नुकसान नहीं हुआ है। स्टेशन से जले हुए इंजन को हटवा दिया गया है। बतादें कि बीते 3 जुलाई को रक्सौल नरकटियागंज रेलखंड पर भेलवा स्टेशन के पास भी चलती पैसेंजर ट्रेन के इंजन में आग लग गई थी। जिस घटना में यात्रियों की जान बाल-बाल बची थी।

Related posts

बक्सर में झंडा फहराने के दौरान करेंट से चार बच्चे झुलसे, एक कि मौत

swarajtv24

बेगूसराय में बोलेरो और टेम्पू की टक्कर में महिला समेत 2 की मौत, आधा दर्जन घायल

swarajtv24

राजगीर में गड्ढे में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत

swarajtv24

Leave a Comment

मोतिहारी