Swaraj TV 24
कार्यक्रमशिवहर

शिवहर :: पथ परिवहन निगम के बसों को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

– कहा कि हर आधे घंटे पर शिवहर से सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर व मोतिहारी के लिए मिलेगी बस

शिवहर/ नवीन पांडेय।

जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री अनंत कुमार राय द्वारा स्थानीय जीरो माइल चौक पर बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। डीएम ने कहा कि लोगों को कम पैसे में सुरक्षित सुविधा सरकारी बसों में होगा
अब शिवहर से सीतामढ़ी, शिवहर से पटना, मुजफ्फरपुर ,मोतिहारी लगातार चलेंगी सरकारी बसे।
वहीं बिहार राज्य पथ परिवहन निगम मुजफ्फरपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार ने विस्तारपूर्वक शिवहर जीरोमाइल चौक से मुजफ्फरपुर जाने वाली,मोतिहारी जाने वाली तथा सीतामढ़ी जाने वाली बसों के रूट के बारे में जानकारी दी। कहा कि सस्ता- सुलभ परिवहन कराना, इस दिशा में प्राइवेट बस तथा निगम के बस के संचालकों के साथ आपसी समन्वय से आम जनता को सस्ता सुलभ यात्रा कराएं ताकि शिवहर विकास के पथ पर आगे बढ़ता रहे। शिवहर जीरोमाइल चौक से सुबह 5:30 बजे से आधे घंटे के अंतराल पर शाम के 6:30 बजे तक शिवहर से भी और मुजफ्फरपुर से भी बसे संचालित होगी। जबकि पुलिस अधीक्षक श्री अनंत कुमार राय ने कहा कि प्राइवेट बस एवं सरकारी बस अपने निर्धारित समय पर अपने-अपने बस स्टैंड से खुलेगी, कोई भी किसी भी प्रकार की आम जनता को परेशानी करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर अपर समाहर्ता श्री कृष्ण मोहन सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी, एसडीपीओ श्री संजय कुमार पांडेय, अपर अनुमंडल पदाधिकारी विनीत कुमार, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी राम आशीष तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

शिवहर के पूरनहिया में कल से होगा नामांकन, प्रशासनिक तैयारियां मुकम्मल

swarajtv24

मोतिहारी व बेतिया में नव निर्मित दो-दो हजार कैपेसिटी के प्रेक्षागृह का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

swarajtv24

शिवहर में मानव व्यापार विरोधी एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

swarajtv24

Leave a Comment