Swaraj TV 24
कार्यक्रमबिहारशिवहर

शिवहर :: केन्द्रीय विद्यालय में 15 दिवसीय हिन्दी पखवाड़ा का हुआ समापन

– प्रतियोगिताओं में भाग लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को पुरस्कृत किया गया

शिवहर/नवीन पांडेय।

केन्द्रीय विद्यालय शिवहर में 15 दिवसीय हिन्दी पखवाड़ा उत्साहपूर्वक मनाया गया। प्राचार्य द्वारा ‘सरस्वती माता’ को माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम आरंभ हुआ। पूरे पखवाड़े में छात्रों ने कथा-वाचन, काव्य-पाठ, आशु भाषण, निबंध लेखन, ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी, सुलेख लेखन, नारा लेखन आदि की विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया।जो प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को प्राचार्या द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्राचार्या डॉ. लीना कुमारी ने हिन्दी भाषा की सहजता को हीं उसकी विशेषता बताते हुए छात्रों से मातृभाषा की पहचान बनाए रखने को कही।वहीं कार्यक्रम का संचालन स्नातकोत्तर शिक्षिका श्रीमती रश्मि रेखा ने किया। मौके पर वरिष्ठ शिक्षक सी.के.पाण्डेय, बी.के. सिंह, अशोक कुमार, राजेन्द्र भाकर, संजय कुमार, सरवन कुमार, एस. भास्कर, सूरज कुमार एवं अन्य शिक्षकों ने छात्र एवं छात्रों को पुरस्कार वितरण किया।

Related posts

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ महामहिम के नाम ज्ञापन सौंपा

swarajtv24

शिवहर :: डीएलसीसी एवं डीएलआरसी की त्रैमासिक बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर हुई चर्चा

swarajtv24

शिवहर में हत्या कांड का का पुलिस ने किया उद्भभेदन ,अपराधी गिरफ्तार

swarajtv24

Leave a Comment