Swaraj TV 24
पंचायत चुनाव

कयासों पर लगा विराम, पूर्वी चंपारण से बबलू देव होंगे विधान परिषद प्रत्याशी

गहमागहमी के बीच राजद ने की निकाय प्रत्याशी के नाम की घोषणा

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। पूर्वी चंपारण में बिहार विधान परिषद निकाय चुनाव की सरगर्मी के बीच राजद सुप्रीमो के निर्देश पर पार्टी ने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा करते हुए विभिन्न कयासों पर विराम लगा दिया। राजद जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव ने निकाय प्रत्याशी के रूप में पूर्व विधायक राजेश रोशन उर्फ बब्लू देव के नाम की घोषणा करते हुए कार्यकर्ताओं को पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दूरभाष पर दिए गए संदेश को साझा किया। कहा राजद भी इस चुनाव में पूरे दमखम से कमरकस कर मैदान में कूद चुका है। जिसमें सफलता प्राप्त करने के लिए जी जान से जुट जाना है। बता दें कि बुधवार को शहर के एक होटल में राजद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के बीच उक्त घोषणा के साथ ही राजद जिलाध्यक्ष ने चुनाव जीतने के लिए पूरी जोश खरोश के साथ कार्यकर्ताओं को जुट जाने का आह्वान किया।
पूर्व विधायक सह निकाय प्रत्याशी राजेश रोशन उर्फ बबलू देव ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो ने जिस उम्मीद से हमें उम्मीदवार घोषित किया है उसे हर हाल में कार्यकर्ताओं से कंधा में कंधा मिलाकर पूरा करूंगा। हमारी पार्टी एटूजेड घोषित है। इसलिए हमें सभी समीकरणों का लाभ मिलेगा। नरकटिया विधानसभा विधायक डॉ शमीम अहमद ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने हमें भी दूरभाष पर निर्देशित किया है। उनके आदेश के आलोक में पार्टी उम्मीदवार के नाम की घोषणा कार्यक्रम में शामिल हुआ हूं। पूर्व विधायक डॉ राजेश कुमार ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो का जो निर्देश मिला है उसके आलोक में पार्टी उम्मीदवार बब्लू देव के समर्थन में लोगों को गोलबंद किया जाएगा। मौके पर पूर्व विधायक राजेंद्र राम, पूर्व प्रत्याशी नागेंद्र राम, अजीत सिंह, शशि भूषण राय, एनामुल हक, कलावती देवी, मंजू साह, अच्छेलाल साह, प्रदेश महासचिव नूर आलम खां, डॉ शबनम आशीफ, बच्चा यादव, डॉ शारदा कुमार, आदि सैकड़ों राजद नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts

भयमुक्त चुनाव के लिए प्रशासन संकल्पित, निर्भीक होकर सभी करें मतदान : डीएम

swarajtv24

मधेपुरा में मतदान के दौरान दो गुटों में गोलीबारी, वार्ड सदस्य प्रत्याशी समेत दो की मौत

swarajtv24

शिवहर में प्रथम चरण के मतदान कल, तैयारी मुकम्मल

swarajtv24

Leave a Comment

मोतिहारी