Hindi NewsLocalGujaratNavsari Postal Department Has Issued Special Rakhi Cover On Rakshabandhan, Will Be Available For Rs.10
नवसारी11 घंटे पहले
कॉपी लिंक
भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन को यादगार बनाने के लिए नवसारी पोस्ट विभाग की ओर से डिजाइनर राखी कवर बनाकर इसकी बिक्री शुरू की है। अभी तक 5 हजार कवर की बिक्री हो चुकी है। दूर रहने वाले अपने भाई को बहन राखी भेज सकें इस उददेश्य से नवसारी पोस्ट विभाग की ओर से एक वॉटरप्रूफ राखी कवर बनाया गया है। जो रक्षाबंधन के तीन दिन पहले ही 5 हजार कवर बेचे गए है।
भारतीय टपाल विभाग पिछले 160 सालों से अधिक से लोगों को निरंतर टपाल सेवाएं दे रहा है। नवसारी के किसी भी डाकघर से ग्राहक इस रक्षाबंधन का विशेष कवर प्राप्त कर सकेंगे। यह कवर वॉटर प्रुफ बनाया गया है और रक्षाबंधन की स्पेशल डिजाइन की गई है। देश-विदेश में रहने वाले भाईयों को राखी भेजने में बहनों के लिए यह कोरोना महामारी के दौरान बहुत फायदेमंद होगी।
खबरें और भी हैं…