Hindi NewsLocalGujaratFour And A Half Inches Of Rain Fell In 42 Hours, The Level Of The Creeks Increased, So Far In August 174 Mm Of Rain; Less Than Last Year
सूरत11 घंटे पहले
कॉपी लिंक
इस तरह आसमान में छाए रहे बादल, हाेती रही बारसात।
बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर सिस्टम के गुजरात आने से पिछले दो दिन से शहर में बारिश हो रही है। इससे माैसम सुहाना हो गया है। तापमान भी 4 डिग्री लुढ़क चुका है। मंगलवार रात 12 बजे से गुरुवार शाम 6 बजे तक यानी 42 घंटे में साढ़े चार इंच बारिश हुई है। बुधवार रात 8 बजे तक 18 घंटे में साढ़े तीन इंच बारिश हुई थी।
गुरुवार को पौना इंच बारिश हुई। शुक्रवार को भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है। इस सीजन में 17 जून को 5 इंच, 25 जून को 3 इंच और 18 जुलाई को 5 इंच बारिश हुई थी। उसके बाद 18 अगस्त को 3 इंच बारिश हुई। लगातार बारिश होने से शहर की खाड़ियों का जलस्तर बढ़ने लगा है। गुरुवार रात तक बारिश जारी रही।
2 दिन में 4 डिग्री लुढ़का पाराबारिश होने से दो दिन में अधिकतम तापमान में 4 डिग्री से अधिक की गिरावट आई। हालांकि न्यूनतम तापमान 1 डिग्री बढ़ गया। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री, न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहा। 2 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चली।
मीठीखाड़ी डैंजर लेवल के करीबजिले में पिछले 36 घंटे में तेज बारिश से शहर की खाड़ियों का जलस्तर बढ़ने लगा है। गुरुवार शाम को ककरा खाड़ी 0.50 मीटर, भेदवाड 0.20 मीटर, 0.85 मीटर, भाठेना 0.20 मीटर व सीमाडा का जलस्तर 1.50 मीटर था।
70 साल पुराने घर की सीलिंग टूटी, फंसे दो लोगों को बचायानवसारी बाजार कोर्ट सफील रोड पर स्थित 70 साल पुराना दो मंजिला मकान की दूसरी मंजिल की सीलिंग टूट गई। कुछ लोग बाहर निकल गए, लेकिन दो लोग फंस गए थे। उन्हें फायर ब्रिगेड ने रेस्क्यू किया। इस घर में किराये पर रहने वाले नगीनदास राणा ने बताया कि मैंने कई बार मनपा को इसके जर्जर होने की जानकारी दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। फायर ब्रिगेड के अनुसार सुबह 4:00 बजे सीलिंग टूटी। इससे कोई जनहानि नहीं हुई।
खबरें और भी हैं…