Swaraj TV 24
बिहार

पोर्टल शुरू होते हीं पूर्वी चंपारण जिले में 500 कामगारों का किया गया निबंधन

चंपारण की खबर ::
मोतिहारी / राजन द्विवेदी
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार ने सभी क्षेत्रों के असंगठित कामगारों का डाटाबेस तैयार करने के लिए ई श्रम eSHRAM पोर्टल लांच किया है। इसके तहत निर्माण श्रमिक, प्रवासी श्रमिक, घरेलू कामगार, कृषक मजदूर, स्व नियोजित कामगार , स्ट्रीट वेंडर छोटे दुकानदार, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कामगार, मछली पालन, असंगठित पौधारोपण कामगार, दूध व्यवसाय करनेवाले तथा अन्य प्रकार के काम करने वाले असंगठित कामगारों का राष्ट्रीय डाटाबेस तैयार किया जाएगा।

साथ हीं असंगठित कामगारों का निबंधन कर उन्हें निबंधन प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पहले दिन श्रम पोर्टल पर पूर्वी चंपारण जिले में लगभग 500 असंगठित कामगारों का निबंधन कर उन्हें निबंधन कार्ड प्रदान किया गया है। श्रम अधीक्षक राकेश रंजन तथा सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग धीरज कुमार ने गुरुवार को मुंशी सिंह महाविद्यालय के बगल में वसुधा केंद्र पर उपस्थित सभी असंगठित कामगारों का निबंधन कराकर उन्हें निबंधन कार्ड उपलब्ध कराया। मौके पर सीएससी के जिला प्रबंधक रवि रंजन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

Related posts

प्रवासियों के बारे में प्रशासन को करें सूचित : एसडीओ

swarajtv24

“मछली पालक भ्रमण दर्शन” कार्यक्रम प्रारंभ, भ्रमण दर्शन बस को हरी झंडी दिखा, किया विदा

swarajtv24

मुजफ्फरपुर में सरपंच के पोते की गोली मारकर हत्या

swarajtv24

Leave a Comment

मोतिहारी