Swaraj TV 24
बिहारशिवहर

दुर्गा पूजा मनाये, डीजे एवं जुलूस पर प्रतिबंध: डीएम

 

— कोविड-19 को लेकर डीजे, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मेला का नहीं होगा आयोजन

– करोना जिस क्षेत्र में बढेगा उस क्षेत्र के पूजा का लाइसेंस होगा रद्द।

शिवहर/नवीन पांडेय।

चेहल्लुम एवं दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी सज्जन राज्सेखर की अध्यक्षता में हुई। डीएम ने बताया कि जिले में दो जगह चेहलुम मनाया जारहा है। जहां दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है । जिले में दुर्गा पूजा मनाया जाएगा। पूजा समिति को लाइसेंस लेना जरूरी है। जिस पूजा समिति के पास पूर्व से लाइसेंस निर्गत है वह लोग हीं दुर्गा पूजा कर सकते हैं। पूजा के लिए दूसरा नया लाइसेंस नहीं दिया जाएगा । सरकार के गाइडलाइन के अनुसार मूर्ति का साइज छोटा होगा, सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा , डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा अगर कोई पूजा समिति वाले डीजे का उपयोग करते हैं तो डीजे को जप्त कर उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश सभी थाना अध्यक्ष को दिया जाता है। पूजा पंडाल के आसपास 25 से 40 वालंटियर रहेंगे। दुर्गा पूजा के दौरान दूसरे राज्य से लोग घर लौटते हैं जिसको लेकर कोविड-19 का टेस्ट बढाया जाएगा। दुर्गा पूजा समापन के बाद नजदीक के पोखर में मूर्ति विसर्जन करना है। जिले के तरियानी प्रखंड में एक कोविड-19 मरीज मिला है कोविड-19 का टेस्टिंग जारी रहेगा जिस क्षेत्र में अगर जादा मरीज मिलने पर उस क्षेत्र में पूजा का लाइसेंस किसी भी समय रद्द किया जा सकता है । बड़ा पंडाल बनाना प्रतिबंध है। चाइनीस बल्ब का पूजा के दौरान उपयोग नहीं करना है। सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया जाता है कि अपने अपने क्षेत्र के पूजा स्थल का समय समय पर निरीक्षण करते रहेंगे। मौके पर डीडीसी विनोद दुहन, एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, एसडीओ इश्तियाक अली अंसारी ,नगर अध्यक्ष अंशुमान नंदन सिंह ,लोजपा जिला अध्यक्ष विजय कुमार पांडेय , कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहम्मद असद, राजद जिलाध्यक्ष मोहम्मद इश्तियाक अहमद ख़ां, जादूयू प्रवक्ता विजय विकास,तकि आलम, हरिद्वार राय पटेल सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related posts

शिवहर ::विधि व्यवस्था को लेकर जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने शहर का किया भ्रमण

swarajtv24

शिवहर के पिपराही में पांच दिन से लापता बच्चा का शव नदी किनारे मिला

swarajtv24

6 पदों के लिए 32 लोगों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया

swarajtv24

Leave a Comment

मोतिहारी