Swaraj TV 24
Other

-भाषा का प्रचार और प्रसार साहित्यकारों से होता है : प्रो. प्रमोद

चंपारण की खबर ::

– एमजीसीयू ने ‘हिंदी पखवाड़ा-2021’ कार्यक्रम किया आयोजित
हिंदी भाषण प्रतियोगिता में विकाश गिरी अव्वल

 

मोतिहारी / राजन द्विवेदी ।
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा ‘हिंदी पखवाड़ा-2021’ कार्यक्रम के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को नारायणी कक्ष, गांधी भवन परिसर बनकट में संपन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी विभाग के प्रो. प्रमोद मीना ने किया। हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो. प्रमोद मीना ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते हुए पंडित जवाहरलाल नेहरू का कथन कहे। कहा कि आप खेल को खेल की भावना से खेलिए न की हर और जीत की भावना से खेलिए। बताया कि भाषा का प्रचार और प्रसार साहित्यकारों द्वारा होता है। प्रो. मीना ने कहा की प्रतियोगिता का आयोजन पुरस्कार के लिए नही बल्कि इसका आयोजन जागृति पैदा करना और भाषा के प्रति आकर्षित करना है।
कार्यक्रम की संयोजक हिंदी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. गोविंद प्रसाद वर्मा रहे। प्रतियोगिता मे कुल दस प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। भाषण प्रतियोगिता मुख्यत: तीन विषय वैश्विक पटल पर हिंदी , भारतीय अस्मिता और स्वभिमान और वैश्विक पटल पर हिंदी पर आधारित था। प्रतिभागियों का मूल्यांकन निर्णायक मंडल के सदस्य हिंदी विभाग के आचार्य प्रोफेसर प्रमोद मीना एवं संस्कृति विभाग के सहायक आचार्य डॉ. बब्लू पाल ने किया। कार्यक्रम संचालक ने प्रतिभागियों भाषण प्रतियोगिता के लिए आमंत्रित किया। अंत में निर्णायक मंडल के प्रो. प्रमोद मीना ने प्रथम, द्वितीय एवम् तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों की घोषणा की। जिसमें प्रथम स्थान विकाश गिरी प्राप्त किए। वहीं द्वितीय स्थान पल्लवी कुमारी तो तीसरे स्थान पर रश्मि पाण्डेय रही।
कार्यक्रम संचालक हिंदी विभाग के छात्र सोनू कुमार ठाकुर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस भाषण प्रतियोगिता में हिंदी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. गरिमा तिवारी और डॉ. श्याम नंदन प्रशाद, छात्र मनीष कुमार भारती, रश्मि सिंह, सुनंदा ग्राही उपस्थित रहे।

Related posts

शिवपुरी में पुलिया टूटने से आवागमन बाधित

swarajtv24

मोतिहारी :: यौन उत्पीड़न मामले में डीएम ने लिया कठोर निर्णय, मनरेगा के सहायक अभियंता की सेवा विभाग को वापस

swarajtv24

मोतिहारी की बंजरिया पुलिस ने देसी शराब की बड़ी खेप पकड़ा, एक गिरफ्तार

swarajtv24

Leave a Comment