मुजफ्फरपुर में एक दारोगा को घूस लेते रंगेहाथ विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया है। दारोगा के पास से घूस की रकम 10 हजार भी बरामद किया गया है। टीम ने ऑन स्पॉट दारोगा को रूपया गिनते हुए धर दबोचा। दारोगा के पकड़े जाने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि जिले के अहियापुर थाने में तैनात दारोगा पीड़ित से 10 हजार घूल ले रहे थे। जैसे ही उन्होंने घूस की रकम अपने हाथों में थामा, तुरंत उनके इर्द गिर्द सादे लिवास में पहले के ताक लगाए बैठे विजिलेंस की टीम ने धर दबोचा। दारोगा जबतक कुछ समझ पाते तब तक उन्हें टीम ने हिरासत में ले लिया था। दारोगा का नाम सदरे आलम बताया जा रहा है। घूस की रकम थाना परिसर से हटकर जीरोमाइल चौक पर ले रहे थे। अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल चौक के पास पहले से विजिलेंस की टीम तैनात थी। टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर निगरानी अधीक्षक के कार्यालय ले गई है। जहां पर उनसे पूछताछ की जा रही है.
previous post