Swaraj TV 24
Otherबिहारशिवहर

मुजफ्फरपुर में विजिलेंस ने 10 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ दारोगा को दबोचा

मुजफ्फरपुर में एक दारोगा को घूस लेते रंगेहाथ विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया है। दारोगा के पास से घूस की रकम 10 हजार भी बरामद किया गया है। टीम ने ऑन स्पॉट दारोगा को रूपया गिनते हुए धर दबोचा। दारोगा के पकड़े जाने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि जिले के अहियापुर थाने में तैनात दारोगा पीड़ित से 10 हजार घूल ले रहे थे। जैसे ही उन्होंने घूस की रकम अपने हाथों में थामा, तुरंत उनके इर्द गिर्द सादे लिवास में पहले के ताक लगाए बैठे विजिलेंस की टीम ने धर दबोचा। दारोगा जबतक कुछ समझ पाते तब तक उन्हें टीम ने हिरासत में ले लिया था। दारोगा का नाम सदरे आलम बताया जा रहा है। घूस की रकम थाना परिसर से हटकर जीरोमाइल चौक पर ले रहे थे। अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल चौक के पास पहले से विजिलेंस की टीम तैनात थी। टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर निगरानी अधीक्षक के कार्यालय ले गई है। जहां पर उनसे पूछताछ की जा रही है.

Related posts

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शीघ्र स्वास्थ लाभ को लेकर महामृत्युंजय जाप : विजय विकास

swarajtv24

शिवहर :: प्रखर शिक्षिका विजेता झा के निधन से शिक्षक समाज मर्माहत 

swarajtv24

अयोध्या में देर रात भूकंप के तेज झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई तीव्रता

swarajtv24

Leave a Comment