चकिया/स्वराज न्यूज़। अनुमंडल क्षेत्र के केसरिया प्रखंड में चौथे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी शंभू शरण पांडेय ने बताया कि चौथे चरण में केसरिया प्रखंड में 20 अक्टूबर को होने वाली मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए व्यापक तैयारी की गई है। बुधवार को एसडीओ ने उच्च विद्यालय केसरिया में ईबीएम कमीशनिंग, वाहन प्रबंधन, मतदान दल डिस्पैच, पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट डिस्पैच की तैयारी की समीक्षा किया।वहीं एसडीओ ने समीक्षा के क्रम में निर्वाची पदाधिकारी व अन्य को चुनाव शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। एसडीओ ने बताया कि केसरिया में कुल 222 मतदान केन्द्रों पर 01लाख 25 हजार 38 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 59,128 महिलाएं, 65,907 पुरुष एवं 03 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं। केसरिया प्रखंड में मुखिया एवं सरपंच पद के 17, सरपंच के 17, पंचायत समिति सदस्य के 21, जिला परिषद् के 02, वार्ड सदस्य के 216 एवं पंच के 216 पदों के लिए चुनाव होना है।
previous post