जमुई स्वराज न्यूज़। बिहार सरकार के भवन निर्माण एवं जमुई जिला के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष पर जमकर बोला। मंत्री ने कहा कि उन्हें कोई सीरियस नहीं लेता। उनके पास प्रेस वार्ता करने के अलावा कोई काम नहीं है। तेजस्वी के आरोपों का जवाब देते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि कुशेश्वरस्थान और तारापुर दोनों जगह घूम चुके हैं।उपचुनाव के परिणाम की संभावनाओं को देखकर वह हताश हो गए और उलूल- जुलुल आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लालू एंड कंपनी की सरकार बिहार में 15 वर्षों तक रही। क्या दिया बिहार को। यह सवाल उन्होंने तेजस्वी से पूछा। कहा कि जब तक 15 वर्षों तक लालू की सरकार रही, बिहार का बजट क्या रहा और आज नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का बजट क्या है। उन्होंने दावे के साथ कहा कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान में हो रहे उपचुनाव में राजग की जीत होगी। इससे पहले मंत्री ने गरही स्थित अपर किउल जलाशय का भ्रमण किया और वहां पर्यटन की संभावनाओं को तलाशा। उन्होंने कहा कि उक्त जगह को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इस दौरान उनके साथ विज्ञान प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह, डीएम अवनीश कुमार सिंह, डीडीसी आरिफ अहसन, एसडीपीओ डा राकेश कुमार आदि साथ थे।
वहीं जमुई से गरही जाने के दौरान जगह- जगह लोगों ने भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी का गर्मजोशी से स्वागत किया।