Swaraj TV 24
क्राइमजुर्म

मोतिहारी में डेढ़ क्विंटल गांजा के साथ दो धराए, ट्रक जब्त

स्वराज न्यूज/सुगौली/मोतिहारी। स्थानीय पुलिस ने एक ट्रक पर लदी डेढ़ क्विंटल गांजा के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष विवेक कुमार जयसवाल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि पर्व का फायदा उठाने को लेकर तस्कर ट्रक पर गांजा की बड़ी खेप लेकर छपवा मोतिहारी पथ की तरफ आ रहा है।सूचना मिलते ही त्वरित करवाई करते हुए पुलिस अधिकारी व पुलिस बल के साथ चौक व सुगांव पंप के समीप गहन वाहन जांच शुरू कर दी। वाहन जांच के दौरान चांदनी पेट्रोल पंप के सामने सड़क के किनारे से ट्रक को जब्त किया।
एक ट्रक से एक क्विंटल इक्यावन किलो गांजा को जब्त करते हुए दो कारोबारी को हिरासत में ले लिया और ट्रक को जब्त कर लिया। हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान आदापुर के हरपुर के नयका टोला निवासी विशाल पटेल व चन्द्रशेखर कुमार के रूप में की गई है। पुलिस हिरासत में लिए गए व्यक्ति से गहन पूछताछ कर अग्रतर करवाई में जुटी है।

Related posts

नालंदा में बीजेपी नेता को बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर मारी गोली

swarajtv24

शिवहर में पूर्व पंचायत समिति सदस्य पर हुए गोलीबारी के बाद सड़क पर उतरे ग्रामीण

swarajtv24

भागलपुर :: इंगेजमेंट से पहले ही युवती को ले भागा प्रेमी, खोजबीन में जुटे परिजन व पुलिस

swarajtv24

Leave a Comment