Swaraj TV 24
क्राइमजुर्म

भागलपुर :: इंगेजमेंट से पहले ही युवती को ले भागा प्रेमी, खोजबीन में जुटे परिजन व पुलिस

स्वराज न्यूज/भागलपुर । जिले के इशाकचक थानाक्षेत्र से बुधवार को इंगेजमेंट के रश्म के पूर्व ही युवती का प्रेमी द्वारा अपहरण कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इशाकचक के भीखनपुर मोहल्ले में युवती की अंगूठी(इंगेजमेंट) के रश्म की तैयारी में लड़की पक्ष के लोग लगे थे। लड़के वाले  भी एक विवाह भवन में आकर शिफ्ट हो गए थे। इसी बीच युवती का प्रेमी अपने साथियों के सहयोग से युवती का अपहरण कर स्कार्पियो से ले भागा। घटना की जानकारी मिलते ही इंगेजमेंट की रश्म में जुटे लड़की और लड़के वाले मिलकर युवती की खोजबीन में भीखनपुर, इशाकचक और लालकोठी में खोजबीन बाद बांका जिले में युवती की तलाश कर रहे हैं। युवती के पिता ने इशाकचक इंस्पेक्टर अशोक कुमार को भी घटना की जानकारी दी है। पुलिस भीखनपुर स्थित घटनास्थल का मुआयना कर सीसी कैमरे की फुटेज का अवलोकन कर रही है। मामले में तकनीकी सेल से भी सहयोग ली जा रही है।
बता दें कि दिल्ली के एक अच्छे संस्थान से एमबीए कर रही युवती का रिश्ता धनबाद निवासी बैंक के प्रोविजनरी आफिसर के साथ तय हुआ था। चंद दिनों पूर्व तय इस रिश्ते को घरवाले छुपा रखे थे।इंगेजमेंट के लिए धनबाद से लड़के वालों को भी बुला लिया गया था। सबकुछ सामान्य चल रहा था। दोनों पक्ष के लोग व्यस्त थे । इसबीच युवती के प्रेमी ने दोस्तों की मदद से युवती को अगवा कर लिया है।

Related posts

नवगछिया :: हाटे बाजार एक्सप्रेस से 2 करोड़ के सोने की लूट, चेन पुलिंग कर AC कोच से ले उड़े लुटेरे

swarajtv24

पुलिस ने सुलझाई बाबू वीर कुंवर सिंह के वंशज की मौत की गुत्थी, 3 जवान गिरफ्तार, 11 निलंबित

swarajtv24

बदमाशों का पीछा कर रही पुलिस की गाड़ी गड्ढे में पलटी, दारोगा समेत दो पुलिसकर्मी जख्मी

swarajtv24

Leave a Comment

मोतिहारी