आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में मोतिहारी व पटना आवास पर छापा, लाखों नकदी व ज्वेलरी बरामद
स्वराज न्यूज/मोतिहारी। निगरानी विभाग की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में शुक्रवार की सुबह मोतिहारी के रजिस्ट्रार बृजबिहारी शरण को अपनी गिरफ्त में ले लिया। साथ ही उनके मोतिहारी व पटना समेत विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। बताया जाता है कि टीम ने सबसे पहले निबंधन कार्यालय में पहुंच कर उन्हें अपनी हिरासत में ले लिया। इसके बाद उनके आवास पर छापेमारी की। वहीं निगरानी की दूसरी टीम ने पटना के शिवपुरी सहित आवास पर छापेमारी की।बताया जाता है कि उनके खिलाफ निगरानी थाना में मामला दर्ज था। इसको लेकर विशेष न्यायालय द्वारा जारी आदेश के आलोक में यह छापेमारी की गई है। जानकारी के अनुसार निगरानी विभाग की छापेमारी में रजिस्टार के एक हीं खाते से 75 लाख रुपये मिले हैं, वही आवास से पांच लाख रुपये नगद व लाखों की ज्वेलरी बरामद की गई है, जो आय से काफी अधिक है। छापेमारी अभी चल रही है। अधिकारियों का कहना है कि छापेमारी खत्म होने के बाद ही सही मूल्यांकन किया जा सकेगा और आधिकारिक तौर पर कुछ कहा जा सकेगा।