Swaraj TV 24
जुर्म

निगरानी के हत्थे चढ़े मोतिहारी के रजिस्ट्रार

आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में मोतिहारी व पटना आवास पर छापा, लाखों नकदी व ज्वेलरी बरामद

स्वराज न्यूज/मोतिहारी। निगरानी विभाग की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में शुक्रवार की सुबह मोतिहारी के रजिस्ट्रार बृजबिहारी शरण को अपनी गिरफ्त में ले लिया। साथ ही उनके मोतिहारी व पटना समेत विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। बताया जाता है कि टीम ने सबसे पहले निबंधन कार्यालय में पहुंच कर उन्हें अपनी हिरासत में ले लिया। इसके बाद उनके आवास पर छापेमारी की। वहीं निगरानी की दूसरी टीम ने पटना के शिवपुरी सहित आवास पर छापेमारी की।बताया जाता है कि उनके खिलाफ निगरानी थाना में मामला दर्ज था। इसको लेकर विशेष न्यायालय द्वारा जारी आदेश के आलोक में यह छापेमारी की गई है। जानकारी के अनुसार निगरानी विभाग की छापेमारी में रजिस्टार के एक हीं खाते से 75 लाख रुपये मिले हैं, वही आवास से पांच लाख रुपये नगद व लाखों की ज्वेलरी बरामद की गई है, जो आय से काफी अधिक है। छापेमारी अभी चल रही है। अधिकारियों का कहना है कि छापेमारी खत्म होने के बाद ही सही मूल्यांकन किया जा सकेगा और आधिकारिक तौर पर कुछ कहा जा सकेगा।

Related posts

भागलपुर :: इंगेजमेंट से पहले ही युवती को ले भागा प्रेमी, खोजबीन में जुटे परिजन व पुलिस

swarajtv24

जमुई में भारी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट बरामद, जंगल में छापेमारी के दौरान मिले विस्फोटक और हथियार

swarajtv24

पटना में अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप में की लूटपाट, फिर पत्नी के सामने कर दी पति की हत्या

swarajtv24

Leave a Comment