Swaraj TV 24
क्राइमजुर्म

मोतिहारी अवर निबंधन अधिकारी के कार्यालय और उनके आवास पर निगरानी टीम का छापा

मोतिहारी आवास से 50 हजार नकद, जमीन के कागजात बरामद, कई बैंक खाते व लाकर की जानकारी मिली

स्वराज न्यूज/मोतिहारी। मोतिहारी अवर निबंधन अधिकारी ब्रिज बिहारी शरण के कार्यालय और उनके सरकारी आवास पर निगरानी टीम ने आय से अधिक संपत्ति मामलों छापेमारी की। छापेमारी के दौरान उनके सरकारी आवास से 50 हजार रुपए नकद, जमीन के कागजात, कई बैंकों के एकाउंट एवं लाकर की जानकारी निगरानी टीम को मिली है। जबकि रजिस्टार के पटना फुलवारी शरीफ एवं अनिशाबाद के आवास से भी काफी मात्रा में कैश, जमीन के कागजात बरामद किए जाने की पुष्टि निगरानी टीम के अधिकारियों ने की है। छापेमारी में तीन डीएसपी, तीन सब इंस्पेक्टर सहित दस कर्मी रद्द शामिल थे।

Related posts

मुजफ्फरपुर में पान मसाला व्यवसाई की गोली मारकर हत्या

swarajtv24

मोतिहारी :: सुबह सुबह बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के कार्यालय से साढ़े दस लाख रुपये लूटे

swarajtv24

दिनदहाड़े बंधन बैंक से 30 लाख रुपए की बड़ी लूट

swarajtv24

Leave a Comment