Swaraj TV 24
Sitamarhi Newsपंचायत चुनाव

परिहार प्रखंड में पंचायत आम निर्वाचन के 9 वें चरण के तहत स्वच्छ,निष्पक्ष एवम भयमुक्त वातावरण में मतदान को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष शुरू

सीतामढ़ी/रविशंकर सिंह।
परिहार प्रखंड में पंचायत आम निर्वाचन के 9 वें चरण के तहत स्वच्छ,निष्पक्ष एवम भयमुक्त वातावरण में मतदान को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष शुरू किया गया है।
जिला नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में 24 घंटे कार्य कर रहा है । नियंत्रण कक्ष में 30 पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है। जिला नियंत्रण कक्ष में किसी भी परिस्थिति से निपटने को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल,वज्रवाहन,अग्निशमन दस्ता, चिकित्सकीय दल के साथ एम्बुलेंस की तैनाती की गई है।
नियंत्रण कक्ष मतदान की पल-पल की गतिविधियों पर रख नजर रखेगी।जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06226-250317,250318,250320,250321 पर कोई भी सूचना दे सकते है ।परिहार में भी प्रखंड स्तरीय नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए
परिहार के कई स्थानों पर चेक पोस्ट /बॉर्डर सीलिंग पॉइंट स्थापित किया गया है।आने-जाने वाले वाहनों की सघन रुप से की जांच की जा रही है । भयमुक्त निर्वाचन को लेकर गैर लाइसेंसी 16आर्म्स जप्त किए गए, 21कारतूस की भी बरामदगी हुई है। धारा कि107 के तहत लगभग 14000 से अधिक लोगों को किया गया बाउंड डाउन।साथ हीं 5000 लीटर से भी अधिक अवैध शराब जप्त किया गया है।सीसीए के तहत कुल 119 के खिलाफ आदेश पारित। अभी तक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले को लेकर 21 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।जिला निर्वाचन पदाधिकरी सह जिलाधिकारी ने सुनील कुमार यादव ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण स्वच्छ एवम भयमुक्त मतदान को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए गए है।उपद्रवी एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है,जिला साइबर सेल एवम सूचना जनसम्पर्क की सोशल मीडिया टीम सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए हुए है।एक-एक बूथ पर प्रशासन की पैनी नजर है। सीमांचल क्षेत्रो में भी विशेष चौकसी बढ़ा दी गई है।इस दौरान वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

Related posts

दुर्गा प्रतिमा देखकर घर लौट रहे 2 युवकों को बदमाशों ने मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

swarajtv24

विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में नाम जोड़ने,हटाने,सुधार करने आदि को लेकर जागरूकता वाहन को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

swarajtv24

सीतामढ़ी:नशा मुक्ति अभियान को लेकर डुमरा में निकला मशाल जुलूस

swarajtv24

Leave a Comment