स्वराज न्यूज। दरभंगा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक महिला प्रशिक्षु एसआई लक्ष्मी ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। प्रशिक्षु एसआई की यूनिवर्सिटी थाने में पोस्टिंग थी। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया है। मृतक महिला प्रशिक्षु लक्ष्मी बिहार के सुपौल जिले की रहने वाली बतायी जा रही हैं।
घटना श्यामा मंदिर के थाना आवास की बतायी जा रही है। जहां प्रशिक्षु एसआई ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी अशोक कुमार, डीएसपी कृष्णनंदन कुमार घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।